देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में रक्तदान शिविर का आयोजन।

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@admin

देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में जिला रेडक्रॉस सोसायटी पानीपत के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर महाविद्यालय की ओर से रेडरीबन क्लब, रेडक्रॉस क्लब, आइक्यूएसी कमेटी और राष्ट्रीय सेवा योजना आदि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती संजू अबरोल ने व कार्यक्रम का संचालन रेडरीबन क्लब व रेडक्रॉस प्रभारी प्रभारी सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार व एन. एस. एस प्रभारी सहायक प्रोफेसर दीप्ति गाभा ने किया। कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि श्री हरपाल ढांडा व विशिष्ट अतिथि डॉ राजकुमार भौरिया जिला राजस्व अधिकारी पानीपत व विशिष्ट अतिथि डॉ अमित पौडीया सिविल अस्पताल पानीपत जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव गौरव रामकरण ने युवाओं से अपील की आओ इस रक्तदान मुहिम को घर घर पहुंचाएं रक्तदान करके बहुतो की जिंदगियों को बचाया जा सकता है। महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती संजू अबरोल ने उपस्थित अतिथियों का परिचय महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों से कराया रेडक्रॉस ब्लड सेंटर की ओर से डॉक्टर पूजा सिंघल और उनकी टीम के आठ सदस्यों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया मुख्य अतिथि श्री हरपाल डंडा जी ने रक्तदान महादान बताया अपने संबोधन में उन्होंने किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान की महत्ता को प्रतिपादित किया इससे पुण्य का कार्य बताया सभी की भागीदारी पर बधाई दी विशेष अतिथि डॉक्टर राजकुमार भौरिया ने अपने संबोधन में रक्तदान को एक आदर्श कार्य कहा रक्तदाता को जीवनदाता बताया। डॉ भौरिया ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता यह प्रकृति प्रदत्त है क्लीनिकल बीमारियों दुर्घटना में है जीवन को बचाता है रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु महाविद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया ।जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव गौरव रामकरण ने युवाओं से अपील की आओ इस रक्तदान मुहिम को घर घर पहुंचाएं रक्तदान करके बहुतो की जिंदगियों को बचाया जा सकता है। डॉ अमित पौढिया (सिविल हॉस्पिटल) ने कहा की ब्लड देने से शरीर में कमजोरी नहीं आती रक्त शुद्ध रहता है और कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है आओ हम ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें लोगों को जागरूक करें। महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती संजू अबरोल ने रक्तदान शिविर में आए मुख्य अतिथि विशेष अतिथि डॉ अमित एवं अन्य अतिथियों के साथ रक्तदाता स्वयंसेवकों क्लब के सदस्यों विशेष तौर पर रेड क्रॉस सोसाइटी का आभार प्रकट किया सभी अतिथियों ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया उनका उत्साह बढ़ाया महाविद्यालय की ओर से प्रोफेसर दलबीर देसवाल,प्रोफेसर कवंरपाल,श्री तकदीर सिंह, श्री दीपक शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी रक्तदान किया। प्रभारी प्रभारी दलजीत कुमार ने सभी अतिथियों को अपने हर्बल बॉटनिकल गार्डन में तैयार औषधीय पौधे भेंट स्वरूप सभी महमानों को दिए साथ ही उनके सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।इसके साथ ही महमानों ने इको क्लब के सहयोग से बरगद का पौधा रोपितकिया। इस आयोजन में डॉ दलजीत सिंह, डॉ नरेश ढांडा, डॉक्टर सुनील दत्त,डॉ सरोज चौहान ,विनोद कुमार जिला रेडक्रॉस सोसायटी पानीपत,डॉ सुमित्रा विज,डॉ सोनिया ,श्रीमती कुसुम, श्रीमती सुमन डॉ वीणा कुमारी डॉ स्नेह लता,डॉ जयकुवार समस्त महाविद्यालय स्टॉफ ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया ।इस रक्तदान शिविर में 77 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया रक्तदान।रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संजू अबरोल ने रेडरीबन,रेडक्रॉस क्लब ,एन. एस. एस यूनिट, इको क्लब सहित सभी स्टॉफ सदस्यों और विद्यार्थियों को बधाई व सहयोग के लिए रेडक्रॉस पानीपत का आभार व्यक्त किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *