दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com। कालका आज 5 मई को पिंजौर क्षेत्र के भोगपुर गांव में भगतसिंह अखाड़ा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश गुज्जर ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच कर पहलवानों की समस्याओं को सुना और शीघ्र ही हल निकालने की बात कही। इसके इलावा एक मशाल जुलूस के दौरान दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में आवाज बुलंद की । अखाड़ा ने उन्हें गदा दे कर सम्मानित भी किया । ओम प्रकाश गुर्जर अपने समय के विख्यात पहलवान रहे हैं। खेल के दम पर ही उन्हें हरियाणा पुलिस में भर्ती किया गया था। उन्होंने बाद में पुलिस से सेवानिवृत्ति ले ली। इस मौके पर उनके साथ घनश्याम टगरा , स्वर्ण पाल सिंह , अशोक शर्मा , पूरन चौधरी,पम्मा पहलवान कुलबीर सिंह, विजय , जगदीश कोच , जयदीप, प्यारा लाल आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे