प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू में ‘’खेती विरासत मिशन’’ द्वारा मिलेटस के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन।

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love


दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com। पंचकूला

प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल में मिलेटस को सम्मिलित किये जाने हेतु स्‍थानीय गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.) ‘’खेती विरासत मिशन’’ के सौजन्‍य से मिलेट फेयर का आयोजन किया गया। इस मिलेट फेयर के अवसर पर श्रीमती सन्‍तोष दुहन, हावा प्रमुख, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, ब्रिगेडियर गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल, श्री विक्रांत थपलियाल, सेनानी, स्‍थानीय गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.) ‘’खेती विरासत मिशन’’ के अधिकारी, तथा प्रशिक्षक एवं हिमवीर वाईव्‍य वेलफेयर एसोंसियशन (हावा) की लगभग 400 महिलाएं सम्मिलित हुई।

  श्री उपेन्‍द्र दत्‍ता कार्यकारणी डायरेक्‍टर खेती विरासत मिशन के सौजन्‍य से उनकी टीम के द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे देश में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के अवसर पर देश में प्राचीन और पोष्टिक अनाज के प्रति  जागरूकता बढाने एवं भागीदारी की भावना पैदा करने के लिये इस वर्ष देश में विꮔभिन्‍न प्रकार के कार्यक्रमो का आयेजन किया जा रहा है। इसी के प्ररिपेक्ष्‍य  में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस में बल के पदाधिकारियों एवं उनके परिवार जनो को मिलेटस यानि मोटे अनाज ज्‍वार , बाजरा, जौ ,पक्‍का, रागी इत्‍यादि के महत्‍व के बारे में  जागरूक करने के लिए और इस अनाज को खाने में किस प्रकार से उपयोग में लाया जा सकता है, के बारे में ,स्‍थानीय गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.) ‘’खेती विरासत मिशन’’ के प्रतिनिधियों द्वारा प्रजेन्‍टेशन के माध्‍यम से समझाया गया। बल कर्मियों एवं उनके परिवार जनों को स्‍वस्‍थ एव निरोगी बनाने के उददेश्‍य से  इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बल में समय समय पर किया जाता है। 

      श्री राजेश कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू द्वारा ‘’खेती विरासत मिशन’’ के प्रतिनिधियों द्वारा मिलेटस के प्रति बल कर्मियों एवं उनके परिवार जनों को जागरूक करने के लिए किए गए कार्यक्रम के प्रति धन्‍यवाद किया और कहा कि इस कार्यक्रम से बल के कर्मी एवं उनके परिवार जन जरूर लाभान्वित होगे । 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *