–
–
–दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
झज्जऱ, 05 मई। बेरी हल्का के गांव खरहर की चौपाल में सहकारी बैंक आपके द्वार के 54वें कार्यक्रम के आयोजन के तहत दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 झज्जर की चेयरपर्ससन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत पहुंचीं। ग्रामिणो नें उनके गांव में पहुंचने पर फूलमाला व चुन्नी उढाकर स्वागत किया।m
नीलम अहलावत नें कहा कि संयुक्त देयता समूह के माध्यम से जिले की 430 महिलाओं के ऋण स्वीकृत करके 2 करोड़ 15 लाख रुपए के लोन के माध्यम से सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा चुकि है। उन्होनें बताया कि सोमवार 08 मई को प्रातः 10 बजे गांव डीघल के बाबा मोहजमा प्रांगण में 250 महिलाओं को 1 करोड़ 25 लाख के चैक विरतरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चौ0 औम प्रकाश धनखड़ मुख्यअतिथि, हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी अतिविशिष्ट अतिथि एवं महिला मोर्चा भाजपा की प्रदेश अध्यक्षा सुनिता दांगी, जिला परिषद झज्जर के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होंगें। जिसकी अध्यक्षता दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 के चेयरपर्सन नीलम अहलावत करेंगीं। कार्यक्रम में नाबार्ड व सहकारी बैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगें।
उन्होंनें कहा नाबार्ड के सौजन्य से सहकारी बैंक के माध्यम से पहले जिन महिलाओं को संयुक्त देयता समूहों का गठन कर 50-50 हजार रुपए के ऋण उपलब्ध करवाए जा चुके हैं वे महिलाएं स्वयं का रोजगार आरम्भ कर आत्मनिर्भर बन चुकि है और दूसरी महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध करवाने का काम कर रहीं है। उन्होनें महिलाओं से आवाहन कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहकारी बैंक से जुड़कर अपने जे.एल.जी. ग्रुपों का गठन कर ऋण लेकर स्वयं का छोटा-मोटा काम शुरु करके आत्मनिर्भर बनें। नीलम अहलावत नें कहा कि किसी महिला को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा क्योकि मेरा प्रयास अंतिम व वंचित महिला को सहकारी बैंक से जोड़कर आत्म्निर्भर बनाने का है।
इस अवसर पर राकेश राठी, बलवान, देवीदत्त, बलवान हैडमास्टर, मंजीत, पवन राठी, संजय नम्बरदार, हवा सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, दर्शना, सरोज, शीला, आनन्दकला, राजबाला, जगवंती, किशनी, कांता, कमला, पूनम, ओमपती, पूनम, अंजली, ज्योति, ऊषा, निर्मला, सुमन बबीता, पूजा एवं रेखा आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।


