दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
आने वाले दिनों में दिल्ली से जयपुर का सफर और आसान होने वाला है. भारतीय रेलवे जल्द ही दिल्ली-जयपुर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) चलाने जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इसकी जानकारी दी है.
जयपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे एक नई सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रहा है, जो दिल्ली-जयपुर रूट पर चलेगी. जयपुर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इसकी जानकारी दी है. रेल मंत्री ने रविवार, 19 मार्च को जानकारी दी कि अगामी 24 मार्च को वंदे भारत ट्रेन जयपुर पहुंचेगी और अप्रैल महीने के पहले सप्ताह तक इसका संचालन किया जाएगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार, 19 मार्च को जयपुर रेलवे स्टेशन का दौरा करने के लिए नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से जयपुर पहुंचे. जयपुर रेलवे स्टेशन पर उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, सांसद सीपी जोशी ने रेल मंत्री का स्वागत किया. इसके बाद रेल मंत्री ने जयपुर स्टेशन के कैरिज व वैगन अनुरक्षण डिपो का निरीक्षण किया. उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी और तकनीकि अधिकारियों के साथ बारीकि से निरीक्षण किया. ट्रेनों के चेचिस और डिब्बों के मेंटिनेंस सहित उनके रख रखाव को लेकर अधिकारियों के साथ जांच की. वहीं, रेलवे के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए.
मीडिया से रूबरू होते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जल्द ही जयपुर की जनता को खुशखबरी मिलने वाली है. जयपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन जल्द ही किया जाएगा. 24 मार्च को वंदे भारत ट्रेन जयपुर पहुंचेगी और अप्रैल महीने के पहले सप्ताह तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा. ये वंदे भारत ट्रेन जयपुर से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के सैटेलाइट स्टेशन खातीपुरा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा सकता हैं.