दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com चंडीगढ़ : करनाल जिला कांग्रेस के संयोजक सरदार त्रिलोचन सिंह ने पंजाब के लोगों का आह्वान किया है कि वे देश की महिला पहलवानों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध बढ़-चढ़कर भाग ले और उनके हितों की सुरक्षा के लिए आगे आए ।उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर स्वाभिमान और देश के गौरव महिला पहलवानों के लिए आगे आने का वक्त है । उन्होंने कहा कि यह कैसे संभव है कि पंजाब के बहादुर और स्वाभिमानी लोग इस मुहिम में बढ़-चढ़कर बड़ी संख्या में शामिल न हो। उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसान आंदोलन में पंजाब के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और केंद्र सरकार के दांत खट्टे किए ऐसे ही एक बार फिर हम सबको मिलकर न केवल एकजुटता का परिचय देना होगा बल्कि अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि आज जंतर मंतर पर धरना देकर न्याय की गुहार कर रही इन्हीं महिला पहलवानों ने देश विदेश में कामयाबी का तिरंगा लहरा कर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचे ताकि सरकार पर उचित कार्रवाई करने का दबाव बनाया जा सके यह अत्यंत जरूरी है।

स त्रिलोचन सिंह ।