डांड के सतीश मर्डर केस में आरोपियों की पहचान का दावा ।जल्दी होगी गिरफ्तारी!

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि चण्ङीगढ मोहल्ला ढांड के रहने वाले प्यारा सिंह की शिकायत पर मु0न0 73 दिनांक 04.05.23 धारा 148, 149, 323, 302, 379, 427, 285 IPC व 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत थाना ढांड में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार मदींप, अनिल उर्फ सन्नी, बलजीत उर्फ काला, अजय राठौर व अन्य 2/3 लडकों ने उसके भतीजे सतीश उर्फ सीता की तेज धारदार हथियारों से हमला करके हत्या कर दी। प्रवक्ता ने बताया कि प्यारा सिंह द्वारा दी गई शिकायत अनुसार उसका भतिजा शराब की ठेकेदारी व प्रोपर्टी का काम करता था। वर्ष 2019 में गाँव ढाण्ड में एक शादी समारोह में  लडाई झगडा हुआ था। जिस संबंध में थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। दोनो पक्षो की आपस में रजिंस हो गई थी। रणजीत उर्फ मडकू वगेरा ने कुरुक्षेत्र में सदींप की हत्या कर दी थी जिस बारे थाना केयूके में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद दोनो पक्षों में कई बार लडाई झगडे होने के कई मामला दर्ज हुए। दिनांक 3 मई 2023 को रात के 9-50 पर रणजीत उर्फ मडकू , मदींप वगेरा ने अपने साथियों सहित सतीस पर तेजधार हथियारों से वार करके उसकी हत्या कर दी। जिस बारे थाना ढांड में हत्या की धारा सहित अन्य धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मामले से संबंधित सभी आरोपियों की पुख्ता पहचान की गई है जो जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगें।

 प्रवक्ता ने बताया कि मृतक सतीश उपरोक्त पर कुल 10 मामले दर्ज है जिनमे से 7 मामले लडाई झगडा के थाना ढांड में तथा 1 मामला हत्या का प्रयास थाना ढांड में व 1 मामला लडाई झगडा का थाना पूंडरी में व 1 मामला लडाई झगडा का थाना जीआरपी अकिंत है।  इसके अलावा दूसरे पक्ष के मडकू उर्फ रणजीत निवासी ढांड पर कुल 4 मामले जिनमें 1 मामला KUK थाना में हत्या का तथा दो मामले चोरी के थाना ढांड व एक अपहरण करके मारपीट करने का थाना ढांड में अकिंत है। बलजीत उर्फ काला निवासी ढांड पर थाना ढांड में 2 मामले जिनमें एक मामला लडाई झगडा तथा एक अपहरण करके मारपीट का अकिंत है। राहुल पवांर निवासी ढांड पर थाना KUK में हत्या का व  दो मामले थाना ढांड जिनमें 1 मामला हत्या का प्रयास व एक मामला अपहरण करके मारपीट करने का अकिंत है। अमरजीत निवासी ढांड पर एक मामला मारपीट थाना ढांड में व एक मामला थाना शहर कुरुक्षेत्र में सरकारी डयूटी में बाधा डालने के बारे अकिंत है। इसके अलावा मदींप निवासी ढांड पर थाना सदर पेहवा में एक मामला अपहरण करने का है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *