मौके का मोबाइल ने करने पहुंची पुलिस
अशोक कुमार कौशिक
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
नारनौल। शहर में रेवाड़ी रोड पर स्थित कैलाश नगर में एक शराब कारोबारी के मकान से चोर दिनदहाड़े करीब 70 लाख रुपए की चोरी कर फरार हो गई इनमें 64 लाख रुपए नकदी और 6 लाख रुपए के जेवरात बताए जा रहे हैं चोरी की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है एस एल टीम को भी बुलाया गया है डीएसपी भी छानबीन के लिए पहुंचे हैं पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगालने में लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार कैलाश नगर निवासी नवीन बंसल शराब का व्यापार करता है गत रात्रि को वह अपने एल वन से करीब 60 लाख कैश लेकर घर पर आया था। इसके बाद वह तथा उसका पूरा परिवार दिन में मोहल्ला खड़खड़ी में उनके किसी परिचित के यहां शादी समारोह में भाग लेने के लिए चला गया। पीछे से चोरों ने एल वन सिलाई हुए 60 लाख रुपए के अलावा घर में रखे हुए 4 लाख रुपए नकदी तथा छह लाख के जेवरात चुरा ले गए। चोर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे। शहर में हुई इस बड़ी चोरी की घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई है तथा आसपास के सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है। दिनदहाड़े हुई इस इस चोरी को लेकर लोग सकते में है। लोगों का मानना है कि चोरों को कैसे पता लगा कि आज इतनी नगदी घर पर मिलेगी।