दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चंडीगढ़, 4 मई। पांच मई शुक्रवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कैथल, जींद और हिसार जिले के दौरे पर रहेंगे। यहां डिप्टी सीएम विभिन्न सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि उपमुख्यमंत्री क्रमश: कैथल जिले के गांव जखोली और जींद जिले के गांव मांडी कलां, गुरुकुल खेड़ा, करसिंधु, उचाना खुर्द, दोहाना खेड़ा, नरवाना के बीरबल नगर में पहुंचेंगे। इसके बाद वे हिसार जिले के गांव बिठमड़ा में ग्रामीणों को संबोधित करेंगे और जनसुनवाई करेंगे।