दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुर रानी(संतोष सैनी, 4 अप्रैल 2023).
वीरवार को खंड के गांव हरयोली में स्थित गुरु नानक हाई स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आशा की किरण संस्था, श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, गुरु नानक हाई स्कूल के द्वारा लगाया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मौली पुलिस चौकी इंचार्ज मंदीप सिंह ढांडा के द्वारा अपनी टीम सहित रक्तदान कर किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए आशा की किरण संस्था के संस्थापक नायब ढिंडा भूड़, अध्यक्ष बलविंदर चौधरी मनाकटबरा, उपाध्यक्ष ताज मोहम्मद नम्बरदार हरयोली, मोहन लाल गनेशपुर, डॉ. हक्कम , गुरमेल टोका, अनिल गुर्जर, गुरजेंट भूड़, जय चौधरी मानकटबरा, गुरु नानक हाई स्कूल के चेयरमैन अनिल कुमार, श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट से गुलशन कुमार मौजूद रहे। इस रक्तदान शिविर में 42 रक्तदाताओं के द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में कृषि विभाग से डीएससीओ रमेश चाहल, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी अजमेर सिंह के द्वारा भी रक्तदान किया गया। इस अवसर पर गुरु नानक स्कूल का पूरा स्टाफ व गांव हरयोली के ग्रामीण मौजूद रहे।