दुष्यंत चौटाला चौधरी छोटूराम व चौधरी देवीलाल के सपनो को साकार करने में जुटे हुए हैं- ओ पी सिहाग

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पंचकूला, 4 मई : जननायक जनता पार्टी पंचकूला के शहरी जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता ओ पी सिहाग ने मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि आज हरियाणा में गठबंधन की सरकार बहुत ही अच्छा कार्य कर रहीं है, सरकार हर रोज जनहित से जुड़े फैसले ले रहीं है । सिहाग ने कहा कि हरियाणा में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है तथा जो मुद्दे विपक्ष के नेता उठाते हैं वो आधारहीन व तथ्यों से परे होते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल के एक बयान को जिस प्रकार जननायक जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व विशेषकर युवा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं उससे य़ह साफ दिखाई देता है कि उनके पास सरकार व उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कहने को कोई ठोस मुद्दा है ही नहीं, न ही उनको आम जनता से कोई सरोकार है । सिहाग ने कहा कि विपक्ष के कई नेताओ को तो सपने में भी केवल दुष्यंत चौटाला दिखाई देता है क्योंकि वे अपने राजनीतिक जीवन के उत्थान में दुष्यंत को सबसे बड़ा रोड़ा मानते हैं , इसलिये उनके खिलाफ अनर्गल व झूठे आरोप लगाते रहते हैं। जबकि अब तक इस सरकार के कार्यकाल में जितने अच्छे , ज़नहितैषी व प्रदेश हित में पारदर्शी कार्य उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला ने किए हैं ,उन कामों के लिए उनका पूरा सम्मान करते हुए विपक्ष को अपना समर्थन देना चाहिए।
ओ पी सिहाग ने आगे कहा कि विपक्ष के कुछ लोग दुष्यंत चौटाला व जजपा के शीर्ष नेतृत्व पर सरकार में शामिल होने पर सवाल उठाते रहते हैं, वो यहां य़ह भूल जाते हैं कि भाजपा का और पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल व चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की पुरानी पार्टी का गठबंधन पहले भी होता आया है, अब भी दुष्यंत चौटाला एवं जजपा द्वारा प्रदेश हित व जनहित में ऐसा किया है। सिहाग ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बिल्कुल चौधरी छोटूराम की राह पर चल रहे हैं। चौधरी छोटू राम की स्पस्ट सोच थी कि जब तक किसान व कमेरे की सता में भागीदारी नहीं होगी तब तक उसका उद्धार नहीं हो सकता। इसलिए दीनबंधु चौधरी छोटू राम ने आजादी से पूर्व पंजाब में सरकार में शामिल होकर किसानों, मजदूरों व गरीब लोगों के हित में बहुत बड़े बड़े फैसले लागू करवाए जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है किसानों तथा खेती करने वालों को अपनी जोत की जमीन का मालिकाना हक दिलाने बारे कानून बनवाना जिसकी वज़ह से आज किसान व गरीब आदमी सुरक्षित है। सिहाग ने आगे कहा कि जिस प्रकार हमारे सबके श्रद्धेय चौधरी छोटू राम किसानों, आमजनों , गरीबों एवं पिछड़ों के काम करवाने के लिये सरकार में शामिल हुए उसी तरह युवा नेता दुष्यंत चौटाला हरियाणा सरकार में प्रदेश हित में, अपने समर्थको , मतदाताओं व कार्यकर्ताओं के व्यापक हितों का ध्यान रखते हुए, उनके कामों को करवाने व चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने के लिए सरकार में शामिल हुए। दुष्यंत चौटाला की सोच है कि जिस प्रकार श्रद्धेय स्वर्गीय ताऊ देवी लाल व चौधरी छोटू राम ने ताउम्र किसानों, गरीबों, मजदूरो व आमजनों के हित में काम किया तथा उनका सपना था कि ये लोग आगे बढ़े, अच्छी शिक्षा पाये, इनको मुश्किलों से छुटकारा मिले, इनको अपनी मेहनत का पूरा फल मिले, फसलों के अच्छे दाम मिले तथा बिचौलियो व सूदखोरो से छुटकारा मिले।आज दुष्यंत चौटाला सरकार में शामिल होकर उन महान आत्माओं के सपने को साकार कर रहे हैं तथा जो सपना चौधरी छोटू राम व युगपुरुष चौधरी देवीलाल ने देखा था उसको पूरा करने में दिन रात लगे हुए हैं। आज उनके प्रयासो से फ़सल की खरीद का भुगतान 72 घन्टों में सीधा किसानों के खातों में आ रहा है।
जजपा शहरी जिला अध्यक्ष सिहाग ने कहा कि चुनाव में जो मुख्य वादे जजपा ने किए थे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत के प्रयासो से पूरे हो रहे हैं चाहे प्रदेश के बेरोजगार युवाओ के लिए नौकरियों में होने वाली भर्ती में हरियाणवी युवाओ को 75 प्रतिशत हिस्सेदारी की बात हो या पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी की बात हो या प्रदेश में होने वाली नौकरियों के लिए परीक्षा केंद्र जिले अनुसार या नजदीक बनाये जाने की बात हो या प्रदेश में विकास की बात हो, दुष्यंत चौटाला उन वादों को पूरा करवाने में खरे उतरे हैं तथा ज्यादातर वादे पूरे हो गए हैं।
सिहाग ने कहा कि विपक्ष के पास जजपा व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ बोलने के कुछ नहीं बचा है वो केवल बुढ़ापा सम्मान पेंशन को लेकर उन पर हमलावर होते हैं तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान को मुद्दा बनाकर ओछी राजनीति कर रहे हैं । जजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला काफी बार कह चुके हैं कि वो इस मुद्दे पर गंभीर है,लगातर प्रयासरत हैं तथा जिस दिन मोका लगा वो इस वादे को भी हर हालत में पूरा करके दिखाएंगे । सिहाग ने आगे कहा कि जो महकमे उपमुख्यमंत्री के पास है उन में उन्होंने जबरदस्त काम किया है चाहे राजस्व विभाग हो या आबकारी एवं कराधान महकमा हो उनके नेतृत्व में राजस्व में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। उनकी काम करने की खूबी तथा प्रदेश की राजनीति में बड़ती लोकप्रियता विपक्षी नेताओं को हजम नहीं हो रही है। इसलिए विपक्ष के नेता चाहे वो कॉंग्रेस से संबंधित हो या इनलो से संबंधित हो केवल दुष्यंत के खिलाफ अनाप शनाप आरोप लगाते रहते हैं । उन्हें डर सिर्फ दुष्यंत चौटाला से लगता है क्योंकि दुष्यंत के काम करने की शैली, आमजन से मिलने का उनका ढंग, आधुनिक सोच ,पाक साफ छवि तथा प्रदेश की राजनीति में उनका लगातर बढ़ता कद उन सबको बैचैन करता है। सिहाग ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बिना इस बात की प्रवाह करते हुए कि कौन उनके खिलाफ क्या बोल रहा है, षड्यंत्र रच रहा है, वो सिर्फ़ प्रदेश में पूरा विकास हो, शांति हो, गरीब, किसान व मजदूर को अपना पूरा मेहनताना मिले ,प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्री लगे ताकि बेरोजगार युवकों को काम मिले, व्यापार करना सरल, सुगम व सुरक्षित हो, कर्मचारियों के काम करने के लिए बेहतर माहौल मिले जैसे जनहित कार्यो में लगे हुए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *