भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में पारी की शुरुआत कर चुके खिलाड़ी की आज टीम में जगह नहीं बन रही. लगातार खराब फॉर्म की वजह से बीसीसीआई ने केएल राहुल को टेस्ट के उप कप्तान पद से हटाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट प्लेइंग इलेवन से उनकी छुट्टी हुई और अब वनडे में भी खेलने को लेकर संशय बन गया है. रोहित शर्मा के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के ओपनिंग जोड़ीदार का वनडे करियर भी मुश्किल में नजर आ रहा है.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद वनडे सीरीज के लिए तैयार है. भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो चुकी है. 17 मार्च को टीम इंडिया मुंबई में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में पहला वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी. उस मैच में सबकी नजर सिर्फ एक ही खिलाड़ी पर होगी क्योंकि टेस्ट सीरीज में उनको खराब फॉर्म के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.-AP