टेस्ट से हुई छुट्टी, वनडे करियर बचाने उतरेगा रोहित शर्मा का साथी, राहुल द्रविड़ देंगे मौका!

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में पारी की शुरुआत कर चुके खिलाड़ी की आज टीम में जगह नहीं बन रही. लगातार खराब फॉर्म की वजह से बीसीसीआई ने केएल राहुल को टेस्ट के उप कप्तान पद से हटाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट प्लेइंग इलेवन से उनकी छुट्टी हुई और अब वनडे में भी खेलने को लेकर संशय बन गया है. रोहित शर्मा के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के ओपनिंग जोड़ीदार का वनडे करियर भी मुश्किल में नजर आ रहा है.

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद वनडे सीरीज के लिए तैयार है. भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो चुकी है. 17 मार्च को टीम इंडिया मुंबई में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में पहला वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी. उस मैच में सबकी नजर सिर्फ एक ही खिलाड़ी पर होगी क्योंकि टेस्ट सीरीज में उनको खराब फॉर्म के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.-AP

Similar Posts

क्या दुनिया को है सन्देश, जलता हुआ बांग्लादेश।आरक्षण के मुद्दे पर बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया, वहाँ की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा। अपने देश भारत में भी इन दिनों जाति को लेकर घमासान मचा हुआ है। बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है। हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं। हजारों लोग सड़कों पर उतरकर सरकारी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया है। बांग्लादेश संसद में वाद विवाद संवाद व्यवस्थित नही रहा, बांग्लादेश संसद ने जनता का यक़ीन खो दिया, बांग्लादेश में जो हालात बेकाबू हुए इससे साबित होता देश में जनता से बड़ा कोई नही, कुछ गलत निर्णय देश को सालों साल पीछे धकेल देते । गलत निर्णय कितने भारी पड़ गए बांग्लादेश को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *