दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
नई दिल्ली के सम्राट होटल में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया।
नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सेवा के अंतर्गत साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी दुनिया भर में अलग-अलग देशों में उत्कृष्ट सेवा अनुकरणीय प्रदर्शन और सामाजिक कार्य करने वाले सोशल एंटरप्रेन्योर्स को मानद पीएचडी डिग्री प्रदान करने का अनोखा कार्य करती आ रही है।
डिग्री मेडल के रूप में।
भारतवर्ष में ऑल इंडिया अचीवर्स काउंसिल सोशल एंटरप्रेन्योर्स मतलब इस सम्मान के योग्य लोगों को सूचीबद्ध कर यूनिवर्सिटी को भेजती है ।उसके बाद जांच पड़ताल और नियमों पर खरे उतरने वाले लोगों को चुना जाता है और बाद में उन्हें देश में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाता है मतलब उन्हें पीएचडी की मानद डिग्री प्रदान की जाती है।
डॉक्टर अनिल सिंहल अपनी डिग्री प्राप्त करते हुए।
डॉक्टर प्रीती सिंघल डिग्री प्राप्त करते हुए।
संयोग से इस बार ऑल इंडिया अचीवर काउंसिल का अवार्ड प्रदान करने संबंधी 100 वा एपिसोड आ गया था। इस समय देश की राजधानी नई दिल्ली के सम्राट होटल में काउंसिल के कार्यकारी निदेशक अभिषेक बच्चन की रहनुमाई में भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें जाने-माने एक्टर मनीष गोयल भी पहुंचे।
इसके अलावा दिल्ली लायंस क्लब के गौरव गोयल, शरद कोहली भारत एक्सप्रेस के उपेंद्र राय और के एल गंजू ने भी विशेष तौर पर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में किक बॉक्सिंग मतलब वाको के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल न केवल उपस्थित थे बल्कि उन्हें डिग्री भी प्रदान की गई। बता दें कि वाको स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से संबंध है।
देशभर से चुने हुए विशेष नागरिकों में हरियाणा के एक दंपत्ति सहित तीन विभूतियां सम्मिलित थी ।इनमें सोनीपत जिले के चिड़ाना गांव के मूल निवासी गोहाना के प्रख्यात समाजसेवी इस समय दिल्ली के निवासी अनिल सिंहल उनकी पत्नी डॉक्टर प्रीती सिंहल के अलावा हरियाणा की पूर्व मंत्री श्रीमती कविता जैन को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की गई। सम्मान पाने वालों में समाजसेवी कबीर आयुर्वेदा सोनीपत के सीएमडी डॉ संजीव अग्रवाल भी शामिल हैं।अब यह चारों डॉ अनिल सिंगल डॉ प्रीति सिंगल डा कविता जैन डॉक्टर संजीव अग्रवाल कहे जा सकेंगे।
इस संदर्भ में पता चला कि अनिल सिंघल को एस्ट्रोलॉजी ,उनकी पत्नी डॉक्टर प्रीति सिंगल को स्पिरिचुअल साइंस और कविता जैन को सोशल सर्विसेज के लिए डिग्री प्रदान की गई है। कार्यक्रम के बाद समारोह में शामिल लोगों ने इस तरह की सेवाओं के लिए ऑल इंडिया अचीवर काउंसिल और साउथवेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की। पुरस्कृत डॉ अनिल सिंहल ने दक्ष दर्पण से बातचीत में कहा कि अमेरिकन यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री मिलने से उन्हें अत्यंत प्रसन्नता अनुभूति हो रही है और उनकी खुशी उस समय दोगुनी हो गई जब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी को भी इस सम्मान के लिए चुन लिया गया है ।
उन्होंने कहा कि जीवन में इस तरह के लम्हे न केवल खास होते हैं बल्कि इनसे व्यक्ति का आत्मविश्वास भी बढ़ता है और वह और अधिक काम करने की चेष्टा नई ऊर्जा और नई उल्लास के साथ करता है। उन्होंने आयोजकों का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि काउंसिल भविष्य में भी अपने इस अभियान को जारी रखते हुए समाज सेवा में नए मील के पत्थर स्थापित करेगी।
डॉक्टर संजीव अग्रवाल अपनी डिग्री प्राप्त करते हुए ।
अनिल सिंघल और डॉक्टर प्रीती सिंघल फाइल फोटो
डॉक्टर संतोष अग्रवाल।
डॉ प्रीती सिंघल की डॉक्टरेट डिग्री।