दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
बरवाला/रायपुररानी(संतोष सैनी,02 मई 2023).
बरवाला और रायपुररानी क्षेत्र में गुर्जर भवन के निर्माण की मांग और सामाजिक गतिविधियों के लिए गुर्जर समाज के लोगों ने एक मीटिंग का पंचकूला गुर्जर भवन में आयोजन कर एक 11सदस्यों की टीम का गठन किया है। जिसमे कमेटी का प्रधान गांव टोका के हैप्पी गुर्जर, उपप्रधान रविंद्र सरपंच प्यारेवाला, महासचिव नैब सिंह ढिंडा के साथ मोहन भरौली, रामकुमार काजमपुर, वकील सतिंदरजीत सिंह, ब्लॉक समिति वाइस चैयरमैन विनोद भरौली, हैप्पी रामपुर, वकील हंगोली, रवि मुरादनगर, मोहित श्यामटू को सदस्य बनाया गया। समाज की इस पंचायत में सभी गांवों से लोग पहुंचे। जिनमें फोम लाल फिरोजपुर,सुरेश रामपुर, नरेश मुरादनगर, हनी,मोहन, बिंदर, लक्की,हरिंदर,रोहित,प्रदीप, कृष्ण टोका, खेमराज श्यामटू, जयचंद मट्टावाला के साथ समाज के अन्य युवाओं और बजुर्गों ने पूरे उत्साह के साथ भवन निर्माण के लिए कमेटी गठित की।
