धर्मपाल वर्मा
अभय सिंह चौटाला, अजय सिंह चौटाला के बाद अब कुलदीप बिश्नोई के घर बजेगी शहनाई। छोटे के बाद बड़े बेटे की भी हुई सगाई।
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
चण्डीगढ़ हरियाणा के राजनीतिक परिवारों की बात करें तो स्वर्गीय चौधरी देवी लाल के दो पौत्रों अजय सिंह चौटाला और अभय सिंह चौटाला अपने पुत्रों की शादी की सामाजिक जिम्मेदारी पूरी कर चुके हैं। अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई भी इस स्थिति में आ गए हैं कि जल्दी ही उनके घर में भी शहनाई की गूंज सुनने को मिलेगी। कुलदीप बिश्नोई के दोनों पुत्रों के विवाह होने की खबर कभी भी सुनने और पढ़ने को मिल सकती है क्योंकि उन दोनों की सगाई की रस्म संपन्न होने के बाद उनके विवाह का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है । जहां उनके छोटे बेटे की सगाई फरवरी में दिल्ली में हो गई थी वहीं बड़े पुत्र की सगाई का भी समाचार प्राप्त हुआ है ।उनकी सगाई राजस्थान की आईएएस अफसर परी बिश्नोई से संपन्न हुई है जो बीकानेर की रहने वाली हैं। बता दें कि कुलदीप बिश्नोई के छोटे पुत्र चेतन्य विश्नोई की सगाई पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली सृष्टि अरोड़ा से 25 फरवरी को संपन्न हुई तो इस पर बिश्नोई समाज ने एतराज जताया था । समाज के अग्रणी लोगों का तर्क यह था कि बिश्नोई सभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई का बिश्नोई समाज से बाहर इस तरह संबंध स्थापित करना उचित नहीं है। यही सवाल उस समय उठा था जब बड़े पुत्र भव्य बिश्नोई की एक प्रख्यात मॉडल मेहरीन पीरजादा से सगाई हुई थी। बाद में जुलाई 2021 में यह सगाई टूट गई थी। भव्य बिश्नोई की अब विधायक बनने के बाद दूसरी बार सगाई हुई है ।जाहिर है अब कुछ ही दिनों में दोनों भाइयों की शादी की खबरें उसी तरह आएंगी जिस तरह अभय सिंह चौटाला के पुत्र अर्जुन और करण चौटाला और डॉक्टर अजय सिंह के पुत्र दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला की शादी की आई थी।