दक्ष दर्पण समाचार सेवा
चंडीगढ़, 19 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भगवान परशुराम जी के नाम पर डाक टिकट जारी करने के लिए केंद्रीय रेल एवं संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ के दौरान इन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कई घोषणाएं की थी जिसमें चिंरजीवी भगवान परशुराम जी के नाम पर डाक टिकट जारी करने की भी घोषणा शामिल थी।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि डाक टिकट जारी करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा। श्री मनोहर लाल ने 23 जनवरी 2023 को ही केंद्रीय मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा था और आज भगवान परशुराम जी की स्मृति में डाक टिकट जारी करने की मुख्यमंत्री की घोषणा को मूर्त रूप मिल गया।