अशोक कुमार कौशिक
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
नारनौल। भिवानी महेंद्रगढ़ से भाजपा के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने आज कहा कि कुछ लोग राजनीति चमकाने के लिए उन पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने महेंद्रगढ़ जिले के हिस्से का नहरी पानी दादरी में भिवानी जिले को देने की सिफारिश की है। जबकि उन पर लगाए गए आरोप गलत है। उन्होंने केवल एक पत्र जरूर लिखा था कि बरसात के दिनों में आने वाला अतिरिक्त पानी सतनाली को दिया जाए। जिससे वहां के लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिले। इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है तथा यह उनके खिलाफ एक सुनियोजित अफवाह फैलाई जा रही है।
सांसद सोमवार को अपने नारनौल कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा नहरी पानी के समान बंटवारे की पहल की है। कभी भी उन्होंने क्षेत्रवासियों भाई भतीजावाद नहीं किया ।लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं जो कि गलत है।
उन्होंने कहा कि अब उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि सांसद जिला महेंद्रगढ़ के हिस्से का मिलने वाला नहरी पानी चरखी दादरी व भिवानी जिले को देना चाहते हैं, जबकि यह आरोप गलत है । नहरी पानी बंटवारे की सारी जिम्मेवारी सीएम की होती है, इसमें उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल इतना जरुर लिखा था कि बरसात के दिनों में आने वाला अधिक पानी सतनाली ब्रांच को दिया जाए। जिसमें चरखी दादरी और भिवानी जिले के गांव भी पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा टेल तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । जिसके तहत नेहरों को पक्का किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश किसानों से चल रहा है इसलिए मौजूदा प्रदेश और केंद्र सरकार किसानों के हितों के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर से भाजपा सांसद के रूप में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं यदि पार्टी ने उनको मौका दिया तो वह श्रुति चौधरी को करारी शिकस्त देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले सपने देख रहे हैं कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ ले ताकि श्रुति चौधरी चुनाव जीत जाए। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि यदि श्रुति की जगह किरण चौधरी भी लोकसभा चुनाव में उतरती है तो वह उनको भी शिकस्त देंगे। उन्होंने कहा कि वह केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा कराए गए विकास के बलबूते पर पहले की अपेक्षा ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेंगे।
भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके हाथ अलग-अलग है इसलिए तो वह हाथ से हाथ जोड़ने का प्रोग्राम चलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह 9 साल में यह जान पाए हैं कि देश को कैसे मजबूत किया जाए तथा केंद्र की योजनाओं को कैसे क्षेत्र में लागू करवाया जाए क्योंकि इससे पूर्व वह राज्य की राजनीति करते थे। इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान दयाराम यादव वरिष्ठ नेता अश्वनी यादव नसीबपुर व संदीप यादव नीरपुर भी उपस्थित थे।