शगुफ्ता परवीन
दक्ष दर्पण समाचार सेवलालकुआं नगर के सुभाष नगर वार्ड नंबर पांच स्थित होली ट्रिनिटी सीनियर सेकंडरी के छात्र नमन और विराट ने हल्दूचौड़ में ऑनलाइन संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हल्दूचौड़ महोत्सव के दूसरे दिन नैनीताल बेस्ट डांसर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल ही नहीं नगर का नाम भी रोशन किया है वहीं महोत्सव में नमन और विराट ने डांस में अपना जमकर जलवा बिखेरा जहां दोनों छात्रों की प्रस्तुति देख कर पुरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा वहीं प्रतियोगिता में दर्जनों डांसरों ने प्रतिभाग किया। इधर नमन और विराट की जीत पर स्कूल में जबरदस्त उत्साह है।
बताते चलें कि होली ट्रिनिटी सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र नमन और विराट ने इसे पूर्व में हुई कई डांस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना जलवा बिखेरा है साथ ही कई मेंडल अपने नाम किए हैं इधर होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चौधरी और प्रबंधक अजय चौधरी ने भी नमन और विराट को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य कि कामना की है।
नमन और विराट को मिला तृतीय स्थान।