“स्पेशल संडे”. राणा की जगह आए सिंह तो सरक सकती है बाबर और रिजवान की फूंक।कुलदीप की जगह वरुण को मिल सकता है मौका।

@ दक्ष दर्पण
नई दिल्ली।
चैंपियन्स ट्रॉफी के मुकाबलों को आप वर्ल्ड कप के मुकाबले की तरह देख और महसूस कर सकते हैं। पिछली बार का चैंपियन पाकिस्तान इस चैंपियनशिप को आयोजित कर रहा है ।बेशक यह आयोजन एक बार फिर हाइब्रिड फार्मूले पर हो रहा है लेकिन इस चैंपियनशिप में कई बहुत ही रोचक और कड़े मुकाबले देखने को मिल सकते हैं ।इन में एक मुकाबला रविवार 23 फरवरी को दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच देखने को मिलेगा।

Singh is King, Harshdeep Singh
दुनिया के एक नंबर के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में इस चैंपियनशिप में उतरी भारत की टीम में जहां मोहम्मद शमी बुमराह की जगह स्ट्राइक बॉलर के रूप में उतरे हैं वही टीम के कप्तान और प्रबंधन मोहम्मद शमी के जोड़ीदार तेज गेंदबाज के चुनाव को लेकर 50-50 नजर आ रहे है टीम प्रबंधन जहां हर्षित राणा के प्रदर्शन से कुछ-कुछ संतुष्ट नजर आ रहा है वही उसे और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकार्ड रखने वाले मध्यम तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की उपयोगिता की भी जरूरत महसूस होने लगी है। पिछले t20 वर्ल्ड कप मैचों में अर्शदीप सिंह ने कई चीज साबित कर दी थी ।एक यह कि विपरीत परिस्थितियों में भी वह अपना कॉन्फिडेंस बनाए रखते हैं मजबूत इच्छा शक्ति के खिलाड़ी हैं । दूसरी
बात यह है कि पाकिस्तान टीम के दो बड़े बैट्समैन बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अर्शदीप की बोलिंग का खौफ खाते हैं और इस गेंदबाज के खिलाफ खुद को असहज महसूस करते हैं। अर्शदीप इन दोनों को कई बार पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। हर्षदीप इन दोनों खिलाड़ियों की तकनीकी कमजोरी से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। टीम इंडिया का प्रबंध और कप्तान शायद बैटिंग क्रम में कोई फिर बदल करने की गलती ना करें लेकिन बोलिंग में चेंज देखने को मिल सकता है ।

यह भी संभव है कि बांग्लादेश के खिलाफ पर प्रभावशाली प्रदर्शन न कर पाने वाले स्पिनर कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दे दिया जाए। उनसे टीम को बैटिंग में भी सपोर्ट मिल सकती है। टीम इंडिया पाकिस्तान टीम को साइकोलॉजिकल ट्रीटमेंट भी देना चाहेगी। इस मैच में भारतीय क्रिकेट प्रेमी विराट कोहली और श्रेयश अय्यर के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे। भारतीयों की अपेक्षा यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर विराट कोहली अपने हाथ दिखाएं और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करें। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन अमूमन अच्छा रहा है। एक बात की आशा फिर से यह की जा सकती है कि अगले अधिकांश मुकाबलों में
टीम इंडिया के बॉलर मोहम्मद शमी का प्रदर्शन शानदार रहने वाला है। पाकिस्तान के खिलाफ भी समी शानदार प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।
