
क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि आई.जी. गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि का खिलाड़ियों से परिचय।

आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी में प्रथम उज्जवल कप टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ।
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
देहरादून@शगुफ्ता परवीन :आज आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी में प्रथम उज्जवल कप टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि आई.जी. गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा किया गया।
उत्तराखंड की 35 विभागीय टीमों द्वारा खेले जा रहे उद्घाटन मैच मे टीएचडीसी की टीम ने एयर फोर्स डिफेंस 11 की टीम को 64 रन से हराकर जीत से शुरुआत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि करन सिंह नगन्याल, यशपाल सिंह राजपूत(डीजीएम पीएनबी), तुलसी बिष्ट (प्रधानाचार्य फार्मेसी कॉलेज),अंकुर लटवाल (कलस्टर मैंनेजर), अंजना कपूर (प्रधानाचार्य शीगली हिल्स इंटरनेशनल एकेडमी), निहारिका कपूर (चेयरमेन अवर फेथ एनजीओ), अग्रीमा वाधवा(वास्तु एक्सस्पर्ट) मयंक कौशल(फाउंडर अदवतरा डिजिटल मार्केटिंग ) एवं कोषाध्य्क्ष राहुल कुमार एवं डेजर्ट बॉय स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव विनोद बिष्ट आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply