कांग्रेस को गुरुग्राम निगम का चुनाव एक साज़िश के तहत हरवाने का काम किया जा रहा है । कुलदीप कटारिया।

Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा

चण्डीगढ़ ।

पूर्व चेयरमैन एवं कांग्रेस के नेता कुलदीप कटारिया ने कहां है कि वे मेयर का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थें लेकिन यह पद रिजर्व होने के कारण वे मेयर का चुनाव नहीं लड़ सके। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम नगर निगम के चुनाव की बागडोर ऐसे लोगों की दे दी गई है जिन का कोई जनाधार नही है ।वे ऐसे कई उम्मीदवार बना बैठे जिन्होने टिकट ही वापिस कर दी। एक उम्मीदवार ने तो भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष मे अपना नाम ही वापिस ले लिया । उन्होंने कहा कि चुनाव की जो कमेटी बनाई है वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपमानित करने का कार्य कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के किसी कार्यक्रम व मीटिंग की कोई सूचना नही दी जा रही। हैरानी की बात तो यह है कि मजबूत उम्मीदवार होते हुए भी टिकट वितरण गलत हुआ। कांग्रेस ने जिसको टिकट दी उनमें कोई बैठ गया तो किसी ने टिकट छोड़ कर निर्दलीय पर्चा भरा ।आज एक वार्ड संयोजक की लिस्ट जारी की जिस मे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को वार्ड संयोजक बना कर अपमानित करने का कार्य पार्टी प्रभारी द्वारा किया गया है । उन्होंने कहा कि उन खुद उन जैसे कई वरिष्ठ नेताओं को वार्ड तक सीमित करना क्या निंदनीय कार्य नहीं है । उन्होंने कहा कि यह सोची समझी साजिश है और मैं तुरंत प्रभाव से वार्ड संयोजक के पद से इस्तीफा देता हूं। उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं का आहवान किया है कि वे अपना जमीर न मारें । यह समझना कि आप को न कार्यक्रम मे बुलाया जाता न मीटिंग मैं। आप अपना जमीर न मारो सच को सच कहो ।आप लोगो ने पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा है ऐसे अपमानित हो कर घर न बैठो। जिस ने आज तक सिर्फ एक बार पार्षद का चुनाव लड़ा और 87 वोट कुल आई उसी आदमी को पार्टी गिरवी रख दी गई है। उन्होंने कहा कि 12 तारीख को इस जिला संयोजक के बूथ का परिणाम भी देख लेना और पिछले चुनाव का परिणाम भी। श्री कटारिया ने कहा कि जिस प्रकार अब तक जितने भी पार्टी प्रभारी गुरुग्राम आए सब ने कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं के साथ न बैठ कर होटलों मे बैठ कर मीटिंग कर पार्टी को नुकसान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *