
@ दक्ष दर्पण नई दिल्ली।
चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है।पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज फखर जमा पैर में मोच आने के कारण भारत के साथ दुबई में मैच नहीं खेल पाएंगे ।मतलब वह पाकिस्तान की टीम के साथ दुबई नहीं आ रहे हैं। फखर जमा को न्यूजीलैंड के साथ पहले ही मैच में पहले या दूसरे ओवर में ही फील्डिंग के दौरान पैर में मोच आ गई थी और वह सीमा रेखा पर पैर पकड़ कर बैठ गए थे बाद में ग्राउंड से बाहर ही चले गए।इसी कारण वह टीम के लिए ओपन नहीं कर पाए। उन्हें बैटिंग करने का मौका तो दिया गया परंतु वह ठीक से खेल भी नहीं पाए थे ।अब खबर आई है कि वह चोट और स्वास्थ्य कारण से अगले मैच नहीं खेल पाएंगे भारत के खिलाफ तो बिल्कुल नहीं। बाकी टूर्नामेंट में क्या रहेगा अभी नहीं कहा जा सकता। देखा जाए तो दुबई में 23 फरवरी को टीम इंडिया के साथ खेले जाने वाले मैच में पाकिस्तान को फखर जमा की कमी निश्चित तौर पर खलेगी। पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने फखर जमा के चोटिल होने पर चिंता व्यक्त की है उनका भी मानना है कि फखर जमा के इंडिया के खिलाफ खेलने पर संशय बना हुआ है।
Leave a Reply