पंचकूला सरकारी कॉलेज में एक दिवसीय अंग्रेजी भाषा व आईलेट्स पर सेमिनार का शिक्षाविद् बीनू राव द्वारा किया गया आयोजन।

Spread the love

@ दक्ष दर्पण

पंचकूला 18 फ़रवरी (संदीप सैनी) आज पंचकूला के सरकारी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अंग्रेजी भाषा, IELTS परीक्षा की तैयारी और सॉफ्ट स्पोकन स्किल्स पर फोकस किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को अंग्रेजी संचार कौशल में सुधार, इंटरनेशनल इंग्लिश टेस्ट (IELTS) की तैयारी और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करना था। जिसके गुरु मंत्र मशहूर शिक्षाविद बीनू राव ने सेमिनार में छात्रों के साथ साझें किया

इस कार्यशाला में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने भाग लिया, जिन्होंने सही उच्चारण, व्याकरण, शब्दावली, सुनने और बोलने के कौशल पर गहन चर्चा की। इसके अलावा शिक्षाविद बीनु राव ने छात्रों को IELTS परीक्षा पैटर्न, टिप्स और समय प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यशाला के दौरान इंटरएक्टिव सेशंस, मॉक प्रैक्टिस और लाइव डेमोंस्ट्रेशन का आयोजन किया गया, जिससे विद्यार्थियों को अपने कौशल सुधारने का व्यावहारिक अनुभव मिला। तकरीबन 100 से अधिक छात्रों ने इस कार्यशाला में भाग लिया और इसको बहुत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया।
शिक्षा के क्षेत्र में बीनू राव का अद्वितीय योगदान है उनके अनुभव के द्वारा स्पोकन इंग्लिश व आईलेट्स के क्षेत्र में हजारों युवा कामयाब होकर विदेश में अच्छी नौकरियों पर काम कर रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर सीमा इंग्लिश विभाग के डॉक्टर अनीता हुड्डा डॉ सुनीता चौधरी डॉक्टर दिविजा डॉ राकेश पाठक डॉक्टर स्वाति ढुल मिस हरप्रीत गुरप्रीत रमेश, बीना मौजूद थी वहीं डॉक्टर कुसुम जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन विभाग से डॉक्टर प्रेमलता डिफेंस स्टडी से रमेश शीतल कॉमर्स केटेगरी से मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *