मन दुखी है और गुस्सा भी है । रणदीप सिंह सुरजेवाला।

Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा

चण्डीगढ़ ।

कांग्रेस के नेता और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला कहते हैं कि मन दुखी है और गुस्सा है। मन दुखी इसलिए कि सिख भाइयों के उस पगड़ी का अपमान हुआ है जो उनके मान-सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है।

गुस्सा इसलिए कि अमेरिका ने फिर भारतीयों को बेरहमी और जलालत से वापस भेजा लेकिन बड़ी डींगे हांकने वाली मोदी सरकार मौन है।

दुख इसलिए कि वापस लौटे हिंदुस्तानियों के अरमान बेड़ियों में और सपने जंजीरों में जकड़े हैं।

आज जरूरत है कि अज्ञात भविष्य की धुंधली पगडंडियों पर खड़े इन लोगों के लिए हम आवाज उठाएं।

https://twitter.com/rssurjewala/status/1891703487903433167?s=48&t=puK7VSoDWjjPxCYn0r0Wvg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *