चेयरपर्सन नीलम अहलावत नें महिलाओं के साथ सुनी पीएम मोदी की 100वीं मन की बात।प्रधानमंत्री स्वयं की नहीं बल्कि देश के हर वर्ग के मन की बात करते हैं – नीलम अहलावत।

0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
30 अप्रैल, झज्जर। क्षेत्र के गांव छारा के बूथ नं. 67 पर बनियों वाली धर्मशाला में दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत नें महिलाओं के साथ बैठकर वीडियो स्क्रीन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात का 100वां संस्करण सुना।
मन की बात सुनने के बाद नीलम अहलावत नें महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नें मन की बात में हरियाणा के जींद जिले के बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील जागलान से भी बात की जागलान सेल्फी विद डॉटर अभियान को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें बेटी-बचाओ बेटी-पढाओं जिसका आरम्भ उन्होनें स्वयं हरियाणा से ही किया था उसका जिक्र करते हुए कहा कि एक पिता के लिए बेटी का एक महत्पूर्ण स्थान होता है। पीएम मोदी ने ‘‘सेल्फी विद डॉटर’’ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश से लेकर विदेश में बहुत चला। यह सेल्फी का मुद्दा नहीं था बल्कि बेटियों से जुड़ा था, जिसमें लोगों ने बहुत शानदार तरीके से भाग लिया. मन की बात कोटि-कोटि भारतीयों के मन की बात है। उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है। 3 अक्टूबर 2014 के दिन हमने मन की बात की यात्रा शुरू की। मन की बात में देश के कोने-कोने से हर आयु-वर्ग के लोग जुडे.। मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया। जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा मन की बात की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी. मन की बात मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने के जैसा ही रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात मेरे लिए अहं से वयं की यात्रा है। उन्होंने कहा कि मन की बात से वोकल फॉर लोकल को बड़ी ताकत मिली है। चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं की नहीं बल्कि देश के हर वर्ग की मन की बात करते हैं। मन की बात को आप सभी ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति अद्भुत प्लेटफार्म बना दिया है। आप अपने मन की शक्ति तो जानत ही हैं वैसे ही समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है। ये हमने मन की बात के अलग-अलग एपिसोड में देखा है और अनुभव किया है और इसे स्वीकार भी किया है।

महिलाओं को संबोधित करती नीलम अहलावत

बड़ी संख्या में एकत्र ग्रामीण महिलाओं‌ द्वारा भाव पूर्ण तरीके से किया गया चेयर पर्सन नीलम अहलावत का अभिनंदन और स्वागत।

गांव में कार्यक्रम में महिलाओं की प्रभावपूर्ण हाजिरी सिद्ध कर रही है प्रधानमंत्री के मन की बात की लोकप्रियता।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *