हिमाचल महासभा का चंडीगढ़ में सफाई अभियान।

Spread the love

दक्ष दर्पण

चण्डीगढ़
हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा रविवार सुबह 8:00 बजे से 11:00 तक तकरीबन 3 घंटे सेक्टर 36 मार्केट में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें हिमाचल महासभा के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा पूरे सेक्टर को मार्केट से लेकर पार्क तक अच्छी तरह सभी के सहयोग से सफाई की गई।

सफाई अभियान में हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ के प्रधान पृथी सिंह प्रजापति के अलावा चंडीगढ़ के सीनियर ड्यूटी मेयर जसवीर सिंह बंटी, एवं विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता अरविंद मोदगिल, पैटर्न मेंबर के. एल. देओल, मनोहर लाल धीमान सभा के महासचिव भागीरथ शर्मा, सचिव सचिन रायजादा, उप प्रधान रमेश सोहर, उप प्रधान संजीव कुमार, वित्त सचिव देसराज चौधरी, मुख्य सलाहकार एम. एल. राणा, सलाहकार संतोष भारद्वाज, संयुक्त सचिव एवं स्वच्छता अभियान के कन्वीनर सुरेंद्र शर्मा, संयुक्त महासचिव रोशन भारद्वाज, आईटी सचिव शिशुपाल, खेल सचिव संजीव शर्मा, राकेश मनकोटिया सी. ए. सम्मानित सदस्य एच. एल. चौधरी अशोक कपिला, अधिवक्ता मनजीत पठानिया, यूथ प्रधान साहिल राणा, सदस्य रोशन लाल शर्मा, देशराज चौधरी, रेखा शर्मा, रजनी ठाकुर के अलावा अन्य कई सम्मानित सदस्य एवं अन्य सदस्य स्वच्छता अभियान में मौजूद रहे।

अंत में सभा के सम्मानित सदस्य एवं विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता अरविंद मोदगिल जी ने सभी आए हुए सदस्यों को जलपान करवाया तथा सभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति जी ने आए हुए सभी सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया, और साथ में ही महासभा द्वारा किए जाने वाले अगले कार्य 6 अप्रैल को नया विक्रम संवत एवं नए साल के कैलेंडर का विमोचन तथा 11 अप्रैल को हिमाचल दिवस मनाने के बारे में अवगत कराया। स्वच्छता अभियान के बाद सभी सदस्य शिव प्राचीन मंदिर सेक्टर 40 बी चंडीगढ़ को प्रस्थान किया जहां से हिमाचल महासभा को बाबा जी की विशाल चौकी, कीर्तन, गुणगान एवं भंडारे का निमंत्रण आया था वहां जाकर भी सभी सदस्यों ने बाबा जी के चरणों में माथा टेका और आशीर्वाद लेकर बाबा जी के भजनों के गुणगान का मनोरंजन और भंडारे का आनंद लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *