पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम जरिये के गुमनामी में रहकर काम करने वाली प्रतिभाओं को ला रहे आगे: डा. नीना सतपाल राठी।

Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com बहादुरगढ़। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के
100वें एपिसोड को यादगार बनाने के लिए झज्जर भाजपा महिला मोर्चा
जिलाध्यक्ष एवं नगर पार्षद डा. नीना सतपाल राठी के कार्यालय पर रविवार को
विशेष तैयारियां की हुई थी। बड़ी एल.ई.डी. स्क्रीन पर प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के जन संवाद को लेकर व प्रतिभावान लोगों को किस तरह से आग
लाया जा सकता है उनके ओजस्वी विचारों को कार्यकर्ताओं के साथ पूरे उमंग व
उत्साह के साथ सुना।
        झज्जर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं नगर पार्षद एडवोकेट डा. नीना
सतपाल राठी के कार्यालय पर पीएम मोदी के मन की बात को सुनने के लिए सुबह
से ही लोग बेहद उत्सुक नजर आ रहे थे। काफी संख्या में युवाओं, महिलाओं व
बुजुर्गों ने एक साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनीं। डा.
नीना सतपाल राठी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में हर एपिसोड में
देशवासियों के सेवा और सामथ्र्य ने दूसरों को प्रेरणा दी है। उन्होंंने
कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का मन की बात का हर एपिसोड अगले एपिसोड के लिए
जमीन तैयार करता है। मन की बात हमेशा सद्भावना, सेवा भावना और कर्तव्य
भावना से आगे बढ़ा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने संदेश दिया है कि सामूहिक प्रयास से बड़े से बड़ा बदलाव लाया जा
सकता है। जहां आजादी के अमृतकाल में हम आगे बढ़ रहे हैं वहीं जी-20 की
अध्यक्षता भी कर रहे हैं। यह भी एक वजह है कि एजुकेशन के साथ डाइवर्स
ग्लोबल कल्चर्स को समृद्ध करने के लिए हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है। डा.
नीना सतपाल राठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम
राजनीति से ऊपर उठकर देश के हर तबके को देश के सामने लाने का प्रयास है
जिसे कभी किसी ने पूछा तक नहीं जाता। प्रधानमंत्री देश के अंतिम व्यक्ति
तक ना केवल अपनी पहुंचाते हैं बल्कि अंतिम व्यक्ति को रूबरू कराते हैं कि
उसका देश के विकास में किस तरह से योगदान है। हर एपिसोड में उन्होंने ऐसी
प्रतिभाओं को उजागर किया है, जो गुमनामी में रहते हुए काम करते हैं। मन
की आवाज कार्यक्रम से पीएम देश के हर आम व खास तक पहुंचते हैं। उनकी
दूरगामी सोच उनकी कार्यप्रणाली में झलकती है। उन्होंने कहा कि पीएम
नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए पूरे प्रदेश
की हर विधानसभा क्षेत्रों व काफी बूथों पर प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़
व हरियाणा भाजपा प्रभारी विप्लब कुमार देब के मार्गदर्शन में कार्यक्रम
हुए हैं। लाखों लोगों ने पीएम की मन की बात सुनीं और उनके विचारों को
धारण करते हुए आगे बढऩे का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में ओमेक्स के
प्रधान महेशचंद हेडा, उपाध्यक्ष व भाजपा नेता सतीश घई, ओमेक्स सचिव गणपत
शर्मा, सौरभ शर्मा, संतोष, भावना, मोंटी, राहुल, सतपाल राठी, आश्चर्य
राठी, अभिप्राय राठी, धर्मपाल समेत कई काफी अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद
रहे।

स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डॉ नीना सतपाल राठी और चौधरी सतपाल राठी।

कार्यक्रम में बाई और डॉ नीना सतपाल राठी आगे दाईऔर भाजपा नेता सतपाल राठी।

मन की बात कार्यक्रम के 100वें
एपिसोड को सुनते हुए झज्जर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डा. नीना सतपाल
राठी व अन्य व्यक्ति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *