दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com पंचकूला /30 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के नेतृत्व में जिला में यातायात नियमों की अवेहलना करनें वालें वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा नाकाबंदी करके वाहन चालकों पर निगरानी करते हुए कल दिनांक 29.03.2023 को करीब 319 वाहन चालको के चालान काटे गये जिनमें से सीसीटीवी की निगरानी में 126 वाहनों के , नाकाबंदी में 193 वाहनों के चालान काटे गये है जो चालान बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहन कें, ड्रंक एंड ड्राईव, बिना सीट बेल्ट, बिना हेल्मेट, बिना नम्बर प्लेट वाहन, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहन, ओवर स्पीड वाहन चलाना , हाईवे पर लेन की पालना ना करना, अवैध पार्किग, शार्ट/गल्त दिशा में वाहन चलाना इत्यादि सकेंतो की पालना ना करनें पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किये गये ।
यातायात पुलिस पंचकूला नें आमजन को सन्देश देते हुए कहा कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें भगवान नें आपको यह जिन्दगी ऐसे सडको पर बिखरनें के लिए नही दी है इसलिए यातायात नियमों बारे की पालना करें और खुद को सुरक्षित रखे क्योकि जब भी कोई सडक दुर्घटना होती है किसी एक वाहन चालक की गल्ती से दुसरे व्यकित को नुक्सान झेलना पडता है इसलिए यातायात में वाहन चलाते समय वाहन को खेल ना समझे और खुद भी यातायात नियमों बारे सावधान रहे और दुसरो को भी यातायात नियमों की पालना बारे जागरुक करें ।