दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
हांसी के लघु सचिवालय स्थित जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर हांसी तहसील के गांव कंवारी व आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों महिलाएं और पुरुष सोमवार को सुबह 11:00 बजे शांतिपूर्ण धरना देंगे। गांव कंवारी वासी पूर्व जिला पार्षद शमशेर सिंह दुहन, सुरेश दुहन, कुलबीर ढांडा, सुबे सिंह नंबरदार, कृष्ण सूबेदार, सतबीर श्योराण, धर्मपाल श्योराण, सुरेश शर्मा, विनोद दुहन आदि ने बताया कि 8 मार्च को फाग के दिन गांव कंवारी में हुए गोलीकांड में गांव के वर्तमान सरपंच और सरपंच एसोसिएशन हिसार के प्रधान संजय उर्फ नरसिंह और उसके भतीजे अंकित को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। संजय सरपंच और अंकित की अभी तक गिरफ्तारी ना होने से गांव व आसपास के लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोष है। जिसके मद्देनजर सोमवार सुबह 11:00 बजे भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष हांसी जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर सरपंच की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में हांसी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो वे सोमवार को ही हिसार में आईजी कार्यालय में एडीजीपी हिसार रेंज श्रीकांत जाधव जी से भी मुलाकात करेंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच एसोसिएशन के प्रधान और गांव कंवारी के सरपंच नरसिंह उर्फ संजय की साजिश से उसके बेटे पुनीत ने
गांव कंवारी वासी स्वतंत्रता सेनानी कैप्टन रामेश्वर दास के पोते और गांव कंवारी के पूर्व सरपंच महाबीर कंवारी के बेटे करण पाल पर उसी के घर के बाहर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में गंभीर रूप से घायल करण पाल और उसकी माता कृष्णा देवी द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर गांव कंवारी के वर्तमान सरपंच और सरपंच एसोसिएशन हिसार के जिला प्रधान नरसिंह उर्फ संजय और उनके बेटे पुनीत व अन्य के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन संजय सरपंच को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।