दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
प्राचीन कला केन्द्र द्वारा वर्ल्ड डांस डे पर एक विशेष नृत्य संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें केन्द्र के छात्रों एवं गुरू शिष्य परंपरा के अंतर्गत सीख रहे अंतर्राष्ट्रीय छात्रों द्वारा भी कत्थक नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुतियां पेश की गई । जिसमें केंद्र के नृत्य शिक्षकों गुरुओं बृज मोहन गंगानी , योगेश शर्मा एवं राखी के नेतृत्व में छात्रों ने नृत्य पेश किया । इस नृत्य संध्या का आयोजन केन्द्र के एम.एल.कौसर सभागार में किया गया । जिसमें लगभग 25 छात्रों ने भाग लिया और अपनी नृत्य प्रतिभा से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी ।
सबसे पहले राखी के नेतृत्व में छोटे बच्चों द्वारा तीन ताल एवं झपताल में कत्थक नृत्य पेश किया गया । इसके उपरांत गुरू योगेश शर्मा के छात्रों द्वारा सबसे पहले गणेश वंदना पेश की गई जिसमें चार छात्राओं ने नृत्य पेश किया । दूसरी प्रस्तुति में विष्णु वंदना पेश की गई । तीसरी प्रस्तुति में छात्राओं ने गत,आमद,उठान,फरमाईशी तोड़ा एवं लड़ी की प्रस्तुति पेश की । इन छात्रों के नृत्य में रियाज और गुरू द्वारा दी गई शिक्षा का बेहतरीन पक्ष देखने को मिला । इस टीम के साथ हारमोनियम पर गुरु योगेश शर्मा, गायन पर उन्नति शर्मा, पडंत पर पीयूषा प्रदर्शनी और तबले पर भास्कर ने संगत की।
इसके उपरांत केन्द्र के अंतर्राष्ट्रीय छात्रों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति पेश की गई । इन छात्राओं ने एक ताल में लूनारा और रमीना ने कथक की प्रस्तुति दी और झपताल में शीतल और निशा ने कत्थक की प्रस्तुति पेश करके खूब तालियां बटोरी । इन छात्राओं के साथ उनके गुरु बृज मोहन गंगानी ने पडंत और प्रमोद गंगानी ने तबले संगत कीm
अंत में केन्द्र की रजिस्ट्रार डॉ. शोभा कोसर सहित सचिव श्री. सजल कोसर ने छात्रों को प्रशंसा के शब्दों के साथ प्रोत्साहित किया और इन प्रयासों के लिए शिक्षकों एवं गुरुओं की सराहना की।