रविवार (संतोष सैनी,19 मार्च ).
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
खंड के गांव में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आने वाले चैत्र नवरात्रि जो की 22 मार्च से शुरु हो रहे है इनको धूमधाम से मनाने का प्रोग्राम बनाया क्योंकि चैत्र नवरात्रि के 9 दिन बड़े ही पूजनीय होते हैं। इसके साथ ही हिंदू नव वर्ष का आरंभ भी होता है इसलिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रामनवमी, हनुमान जन्म उत्सव और हिंदू नव वर्ष मनाने के प्रोग्राम के बारे में चर्चा हुई। जानकारी देते हुए प्रदीप राणा और ओमपाल राणा ने कहां की धर्मांतरण लव जिहाद रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल हमेशा विरोध करता रहेगा। इस मीटिंग में कुछ नये कार्यकर्ताओं को दायित्व को लेकर घोषणा की गई जिसमे जिला मत्री प्रदीप राणा बतौड ने शुभम को प्रखड बरवाला सह सयोजक बजरंग दल और गगन शर्मा को प्रखंड रायपुर रानी सह सयोजक बनाया गया। इस बैठक मे विभाग सह संयोजक बिलू राम, जिला संयोजक अजय राणा, प्रखड अध्यक्ष बरवाला सुरेंद वर्मा, प्रखंड सयोजक बरवाला अक्षय राणा, प्रखंड मत्री जवाहर, सुमित, विक्रम,जतीन, अरुण, मेनपाल,सोहन और अन्य सदस्यों ने भाग लिया।