दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com पंचकूला /29 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सजंय कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा यातायात पुलिस पंचकूला द्वारा यातायात नियमों की अवेहलना बारे लापरवाही करनें वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है जिसके तहत पुलिस नें विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की अवेहलना करनें पर कडी कार्रवाई की गई है जिस अभियान के तहत पुलिस नें पिछले 10 दिन में में कुल 2653 वाहनों पर मोटरवाहन अधिनियम 1988 के तहत नियमों की अवेहलना करनें पर जुर्माना किया गया है जिस 10 दिन के अभियान में पुलिस नें शराब पीकर वाहन चलानें वाले 36 चालको, बिना हेल्मेट वाहन चालक के तहत 545, पिछली सवारी बिना हेल्मेट 307, ट्रीपल सवारी 66 , बिना पैर्टन नम्बर प्लेट 234, बिना नम्बर प्लेट 27, बिना सीट बेल्ट के 187, लेन ड्राईविग की अवेहलना करनें 221, शार्टकट / गल्त रास्तो का प्रयोग करनें पर 231, जेब्रा क्रासिंग के 355 , तेज रफ्तार में वाहन चलानें वालें 192, रॉन्ग पार्किंग करनें पर 194 वाहनो तथा अन्य यातायात नियमों की अवेहलना करनें पर कुल 2653 वाहनों के चालान काटे गये जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है ।
पुलिस उपायुक्त नें कहा कि यातायात पुलिस द्वारा अवैध स्थानों पर वाहनो को पार्क करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु व्हील कलम्प लगाकर कार्रवाई की जा रही है इसके अलावा पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो द्वारा भी नियमों की अवेहलना करनें वालो पर कार्रवाई की जा रही है
यातायात पुलिस पंचकूला की आमजन से अपील है कि वाहन चलाते समय सावधानी बर्ते औऱ यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित ऱखे, क्योकि एक पल भर की लापरवाही करके आप खुद व अपनें परिवार के साथ धोखा कर रहे हो । इसलिए यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें और यातायात पुलिस पंचकूला का सहयोग करें ।
—