दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com पंचकूला 29 अप्रैल (संदीप सैनी) हरियाणा पुलिस में तैनात एक महिला इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। महिला इंस्पेक्टर का नाम नेहा चौहान है। नेहा चौहान, पंचकूला महिला थाने में SHO के पद नियुक्त थीं। चौहान की मौत से उनके घर-परिवार में मातम पसर गया है। इसके साथ ही हरियाणा पुलिस के पूरे महकमे में भारी शोक की लहर दौड़ गई है। नेहा चौहान के साथ हुए हादसे से सब सन्न रह गए हैं और उनकी मौत पर गहरा दुःख व्यक्त कर रहे हैं.
*महाराष्ट्र में हुआ हादसा*
मिली जानकारी के अनुसार,एसएचओ नेहा चौहान महाराष्ट्र के वर्धा जिले में शनिवार सुबह 7:30 बजे के आसपास सड़क हादसे का शिकार हुईं। यहां उनकी गाड़ी की अचानक एक ट्रक के साथ भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और एसएचओ नेहा चौहान की जान चली गई। जबकि गाड़ी में बैठी चौहान के साथ अन्य टीम घायल हो गई। बताया जाता है कि,एसएचओ नेहा चौहान को हादसे के बाद तत्काल गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि, नेहा चौहान अपनी टीम के साथ महाराष्ट्र में किसी मामले को लेकर कार्रवाई पर निकली हुईं थीं।
*बच्चों के सिर से उठा मां का साया*
एसएचओ नेहा चौहान की मौत से तीन बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है। जानकारी के अनुसार अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गई हैं। तीनों ही बच्चे अभी छोटे हैं। बड़े बच्चे की उम्र ही अभी नौ साल के करीब बताई जाती है। फिलहाल,एसएचओ नेहा चौहान की मौत से जहां हरियाणा पुलिस को बड़ी क्षति हुई है तो वहीं परिवार को भी बेहद नुकसान पहुंचा है। जिसकी भरपाई कभी भी नहीं की जा सकती। ज्ञात रहे कि नेहा चौहान एक अच्छे और हंसमुख स्वभाव की महिला थीं और एक काबिल और कर्मठ एसएचओ थीं। उनके जाने से सेक्टर 5 महिला थाने में कर्मचारी गमगीन स्थिति में हैं।