दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com पंचकूला 29 अप्रैल (संदीप सैनी) आज हरियाणा सरकार द्वारा लगातार महत्वपूर्ण नियुक्तियों की जा रही है अब इस घड़ी में एक और कड़ी जुड़ गई है नई नियुक्ति हरियाणा सरकार ने पंचकूला के रहने वाले वरिंदर गर्ग को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पार्ट टाइम नियुक्त किया है। यह आदेश हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह द्वारा जारी किया गया है।
*बीजेपी में बेहद सक्रिय रहे हैं वीरेंद्र गर्ग*
पंचकूला के नेता वीरेंद्र घर की अगर बात करें तो हरियाणा बीजेपी संगठन में में बेहद सक्रिय रहे हैं और उन्होंने समय-समय पर कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं पार्टी को समर्पित की है वर्तमान में वीरेंद्र गर्ग पार्टी में जॉइंट रोजगार की जिम्मेदारी निभा रहे थे साथ ही में हरियाणा निर्माण समिति के भी सदस्य हैं और इससे पहले विरेंद्र गर्ग पंचकूला में बीजेपी मीडिया प्रमुख और जनरल सेक्टरी भी रह चुके हैं।
पचकूला के रहने वाले वरिंदर गर्ग बीजेपी संगठन में कई पदों पर रहे हैं