मेडल जीतकर अंतराष्टीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवान खिलाड़ियों की आवाज को भाजपा की मोदी सरकार दबाना चाहती है: ओमवीर सिंह पंवार

Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
पानीपत : 29 अप्रैल, 2023:- WFI अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने को लेकर महिला पहलवान दिल्ली जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को इस धरने का 7वा दिन है। आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पवार अपने साथियो सहित धरनास्थल दिल्ली जंतर मंतर पर पहुचकर अपना सर्मथन धरने बैठी महिला पहलवान खिलाड़ियों को दिया खिलाड़ियों से बात कर उन्होंने कहा कि पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। रात में खाना खाते समय उनकी बिजली काट दी गई। वाहा से पानी के टैंकरों को भी ले गए व पब्लिक टॉयलेट वहां से उठा लिया गया है। क्या यह सही है पवार ने ऐसा पहली बार हो रहा है जो अंतर्राष्टीय पटल पर देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवान खिलाड़ियों को न्याय मांगने को लेकर धरने पर बैठना पड़ रहा और भाजपा की मोदी सरकार उनकी बात अनसुना कर रही है जब मोदी सबसे मन बात करते है कांग्रेस नेता ने कहा कि रेसलर पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के द्वारा भी उनको धमकाया जा रहा है। जब उन्होंने इस बारे में ACP से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि अब ऐसा ही होगा । साथ ही कहा की यहां से धरना उठा लें।
पुलिस ने घटनास्थल के चारो ओर बेरिकेट लगाकर खिलाड़ियों को नजरबंद कर दिया है तथा किसी भी मीडिया कर्मी को खिलाड़ियों से मिलने नहीं दिया जा रहा। ओमवीर सिंह पंवार ने धरने बैठी महिला पहलवान खिलाड़ियों को समर्थन देते हुए कहा कि पहलवान अपने कठिन परिश्रम के बलबूते पर देश के लिए मैडल जीत कर विदेशों में भारतीय तिरंगे को लहराने वाले इन खिलाड़ियों को न्याय और सम्मान देना हर देशवासी और सरकार का कर्तव्य है। खिलाड़ियों को पूर्ण सर्मथन देते भाजपा की मोदी सरकार चेताया कि खिलाड़ियों की आवाज को इस तरह से दबाया व कुचला जाएगा तो कौन खेलेगा, मेरी केंद्र सरकार से मांग है जो महिला खिलाड़ी सारे आम जिनपर आरोप लगा रही है ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने आमजन मानस से आवाहन करते हुये कहा कि अपने खिलाड़ी भाइयों और बहनों का साथ दें यह देश के मान सम्मान की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *