दक्ष दर्पण समाचार सेवा
सितारगंज
सितारगंज नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने आज अपने समर्थकों के साथ नगर में खुलेआम हुई हत्या के पीड़ित पक्ष के घर पहुंचे ओर हालचाल जाना पालिका अध्यक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए। नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने सितारगंज में हो रहे अपराध पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सवालिया निशान खड़े किए हैं उन्होंने कहा जिस तरह से सितारगंज में अपराध बढ़े हैं वह सरकार की नाकामी है उन्होंने कहा कि सरकार की विफलता के चलते प्रशासन की लापरवाही से शहर में अपराध बढ़ रहे हैं, जिसके चलते अपराधियों को अपराध करने का और मौका मिल रहा है। पालिका अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ऐसे अपराधियों को कौन संरक्षण दे रहा है जो बेखौफ होकर शहर में अपराध कर रहे हैं, ऐसे संरक्षण देने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार की सरकार मदद करना चाहती है तो उसको बसाने का काम करे नौकरी दिलाने का काम करें इसके अलावा मुकदमे को फास्ट ट्रैक पर ले जाकर कठोर से कठोर आरोपी को जल्द सजा दिलाने का काम करें।