पंचकूला में अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने के अवसर पर राज्य मंत्री अनूप धानक होंगे मुख्य अतिथि।

Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा
पंचकूला, 29 अप्रैल: पंचकूला सेक्टर 12 ए भगवान वाल्मीकि भवन में हरियाणा वाल्मीकि महासभा द्वारा 1 मई 2023 को सुबह 11 बजे अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए हरियाणा वाल्मीकि महासभा पंचकूला के उपप्रधान जसवीर जस्सी ने बताया कि इस अवसर पर हरियाणा के राज्य मंत्री अनूप धानक मुख्य अतिथि होंगे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा वाल्मीकि महासभा पंचकुला के प्रधान राजेन्द्र लौट करेंगे तथा जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग एवं ग्रामीण प्रधान भागसिंह दमदमा इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगे । जस्सी व कृष्ण कुमार वाल्मीकि ने बताया कि पार्षद सुशील गर्ग, राजेश निषाद, राकेश लोहट,सोनू बिड़ला ,पूर्व पार्षद कांता देवी एवं जजपा महिला प्रदेश महासचिव कविता बिड़लान विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे।
जसवीर जस्सी व पूर्व पार्षद एवं महासभा के उपप्रधान प्रेम मलिक ने आगे बताया कि अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के वाल्मीकि भवन में मनाये जाने वाले कार्यक्रम की तैयारी हेतू एक मीटिंग का आयोजन करके कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने ने कहा कि इस कार्यक्रम में पंचकुला शहर में रहने वाले मजदूर वर्ग से संबंधित पुरुष एवं महिलाए बहुत बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इस मोके पर हरि प्रकाश ,सुरेश बेनीवाल,जोगिंदरसिंह ,रणजीत मलिक ,मंगत राम,जगवीर एवं नरेंद्र चावरिया ने कहा कि वाल्मीकि महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मजदूरों को आ रहीं दिक्कतों को श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक के समक्ष रखा जाएगा ताकि इनका समाधान हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *