डीडी न्यूज़ नेटवर्क।
रायपुर रानी(संतोष सैनी ,28अप्रैल 2023).
खण्ड के गाँव रेहना में मानसिक रूप से परेशान एक युवक रास्ते से संधिगत परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी अनुसार अकरम वासी रैहणा ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि उनके तीन भाई और एक बहन है।उन्होंने बताया कि मेरा छोटा भाई असरफ खान उम्र 25 साल काफी समय से मानसिक रूप से बीमार है।जिसके चलते वह कई बार बिना बताये घर से बहार चला जाता था और वापिस आ जाता था।लेकिन 23 जनवरी को मेरा भाई असरफ सुबह 6 बजे अपने घर से अंबाला जाने के लिए निकला था।परंतु शाम तक वह न ही अंबाला पहुंचा और ना ही घर वापिस गया।जिसके बाद हमारे परिजनों के द्वारा उसकी कई जगह तलाश की गई मगर कुछ पता नहीं चला। इसलिए उन्होंने तुरन्त इस गंभीर समस्या से पुलिस को अवगत करवाया।इस मौके पर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायती के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू दी।