मानसिक रूप से परेशान युवक हुआ रास्ते से लापता,भाई ने लगाई लोगों से मदद की गुहार

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

डीडी न्यूज़ नेटवर्क।

रायपुर रानी(संतोष सैनी ,28अप्रैल 2023).

खण्ड के गाँव रेहना में मानसिक रूप से परेशान एक युवक रास्ते से संधिगत परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी अनुसार अकरम वासी रैहणा ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि उनके तीन भाई और एक बहन है।उन्होंने बताया कि मेरा छोटा भाई असरफ खान उम्र 25 साल काफी समय से मानसिक रूप से बीमार है।जिसके चलते वह कई बार बिना बताये घर से बहार चला जाता था और वापिस आ जाता था।लेकिन 23 जनवरी को मेरा भाई असरफ सुबह 6 बजे अपने घर से अंबाला जाने के लिए निकला था।परंतु शाम तक वह न ही अंबाला पहुंचा और ना ही घर वापिस गया।जिसके बाद हमारे परिजनों के द्वारा उसकी कई जगह तलाश की गई मगर कुछ पता नहीं चला। इसलिए उन्होंने तुरन्त इस गंभीर समस्या से पुलिस को अवगत करवाया।इस मौके पर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायती के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू दी।

Similar Posts

महानगरों के विकास के लिए धन की कमी नहीं – डिप्टी सीएम।200 करोड़ रुपए से एससी-बीसी चौपालों का होगा सुधार – दुष्यंत चौटाला।उपमुख्यमंत्री ने पलवल को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सहित कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी

बारिशवओलावृष्टिकेकारणफसलोंकेहुएनुकसानकीकरवाईजाएगीविशेषगिरदावरी, मुख्यमंत्रीनेकीघोषणा ।फसलक्षतिपूर्तिपोर्टलपरफसलकेनुकसानकीजानकारीसमयपरअपलोडकरनासुनिश्चितकरेंकिसान- मनोहरलाल।फसलक्षतिपूर्तिपोर्टलपरफसलकेनुकसानकीजानकारीसमयपरअपलोडकरनासुनिश्चितकरेंकिसान- मनोहरलाल।किसानोंकेहितोंकीरक्षाऔरउनकाकल्याणसुनिश्चितकरनाहमारीसर्वोच्चप्राथमिकता- मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *