दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
कल 29 अप्रैल को विश्व भर में वर्ल्ड डांस डे मनाया जा रहा है , और इस अवसर पर केंद्र एक विशेष नृत्य संध्या पेश करने जा रहा है। इस अवसर पर केंद्र के छात्रों द्वारा नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुतियां पेश की जाएँगी। केंद्र के अंतराष्ट्रीय छात्र जो केंद्र के मोहाली परिसर में नृत्य की शिक्षा प्रप्तत कर रहे हैं वो भी इस अवसर पर अपनी नृत्य प्रतिभा से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इन छात्रों में कज़ाकस्तान से नुराम्बिया लुनारा एवं रुस्तमोवा रमीना एवं गुरु शिष्य परंपरा के तहत नृत्य सीख रहे शीतल एवं निशा भी नृत्य की प्रस्तुतियां पेश करेंगे। दूर दराज़ देशों से आये केंद्र के ये छात्र अब तक कत्थक नृत्य के विभिन्न पहलुओं से अवगत हो चुके हैं। इनके साथ ही केंद्र के चंडीगढ़ परिसर में कत्थक नृत्य की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र भी अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से दर्शकों को मोहित करेंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्र के एम एल कौसर सभागार में सायं 6 बजे से किया जायेगा।