दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com कालका विधानसभा के ग्राम पारवाला में हरियाणा में फैले नशों के विरुद्ध कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया इसमें इलाके के हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ,जिसका उद्देश्य युवाओं में कुश्ती आदि खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया ।

मुख्य अतिथि ओमप्रकाश गुज्जर।
यह कार्यक्रम पम्मा पहलवान , बिट्टू सरपंच , रुक्मा सरपंच के प्रयास से संभव हुआ इसमें बहुत से पहलवानों ने भाग लिया । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री ओम प्रकाश गुज्जर ने भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की , जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज में लोकप्रिय कुश्ती जैसे आयोजनों से समाज में नशे के जहर से दूर रहने की प्रेरणा को उत्साहित किया जाना चाहिए , सरकार भी इसे गंभीरता से ले । इस मौके पर उनके साथ स्वर्ण पाल सिंह वरिष्ठ नेता , सूरज, पारस , दीवान आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply