सीएम विंडो पर दर्ज 15 शिकायतों की सुनवाई हुई :—- भारद्वाज

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

                      आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर 1 पंचकूला में सीएम विंडो पर दर्ज 15 शिकायतों की सुनवाई एमिनेंट सिटीजंस सीएम विंडो पंचकूला सदस्य निगरानी समिति के सी भारद्वाज द्वारा की गई। जिसमें निदेशक प्रॉसीक्यूशन  विभाग हरियाणा की 7 तथा महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा की 2 शिकायतों का समाधान एवं निवारण विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत एक्शन टेकन रिपोर्ट में दिए तथ्यों एवं शिकायतकर्ता की संतुष्टि उपरांत किया गया। साथ ही लेबर  कमिश्नर हरियाणा की एक, जिला रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी पंचकूला की एक, निदेशक शिक्षा एवं मेडिकल रिसर्च विभाग की एक तथा हरियाणा फार्मेसी काउंसिल की एक शिकायत बारे विभाग के संबंधित नोडल अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर कड़े निर्देश दिए गए कि वह आगामी 15 मई को एक्शन टेकन रिपोर्ट पूर्ण तथ्यों सहित दोहोरी प्रतियों में प्रस्तुत करें ताकि गुण एवं दोष के आधार पर उनका समाधान किया जा सके। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी  रेस्ट हाउस में कार्यरत कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नियुक्त 2 - 3 कर्मचारियों द्वारा सीएम विंडो पर दर्ज शिकायतों की सुनवाई के् लिए आए गणमान्य लोग एवं शिकायतकर्ताओं  तथा अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं अनुशासनहीनता करने पर एमिनेंट सिटीजंस सदस्य निगरानी समिति के सी भारद्वाज द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के  संबंधित कार्यकारी अभियंता को कड़ी कार्रवाई करने हेतु कहां  ताकि भविष्य में यह कर्मचारी किसी अन्य अधिकारी अथवा अन्य के साथ दुर्व्यवहार ना कर सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *