प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन आज आईटीआई बहादुरगढ़ में : प्रिंसिपल गीता सिंह*

0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

धर्मपाल वर्मा

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

बहादुरगढ़। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहादुरगढ़ में आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश प्रदेश की लगभग 50 इंडस्ट्रीज वे लगभग 1000 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रिंसिपल गीता सिंह ने कहीं। 

प्रिंसिपल गीता सिंह ने बताया कि

इस आयोजन में देश प्रदेश की कई नामी कंपनियों के प्रतिनिधि इस मेले में उपस्थित रहेंगे मौके पर ही इंटरव्यू लेकर रोजगार के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा यह जानकारी देते हुए बहादुरगढ़ आईटीआई के प्रिंसिपल गीता आर सिंह ने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की पहल पर यह आयोजन होने जा रहा है ।इस की तैयारियां पूरे जोर-शोर व प्रचार प्रसार के साथ शुरू कर दी गई है। बहादुरगढ़ एसडीएम श्री अनिल कुमार यादव इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। प्रिंसिपल गीता सिंह ने कहा कि अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के माध्यम से स्थानीय युवाओं को कैरियर की शुरुआत का बेहतरीन अवसर प्रदान होगा अप्रेंटिसशिप मेले में विभिन्न क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली की बड़ी-बड़ी कंपनियों की भागीदारी रहेगी इन कंपनियों और उद्यमों के पास एक ही प्लेटफार्म पर संभावित अप्रेंटिस से मिलने वह मौके पर ही आवेदकों में से योग्य को चुनने का मौका होगा इससे आवेदकों को अपनी आजीविका को मजबूत करने और नए कौशल सीखने का अवसर मिलेगा मेले में भाग लेने के लिए https://www.apprenticeshipindia.gov.in/mela-registration पर पंजीकरण करना होगा। जेपीओ कृष्ण कुमार, प्रतीक वशिष्ठ ने बताया कि बहादुरगढ़ व झज्जर जिले में स्थित विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं जैसे बीसीसीआई कॉफी फुटवियर पार्क सहित अन्य संस्थाओं और इकाइयों से बढ़-चढ़कर सहयोग मिल रहा है।

बहादुरगढ़ प्रिंसिपल ने बताया इस आयोजन में हीरो ग्रुप, सुब्रोस, मिंडा ग्लोबल, ऑटोमोबाइल, जेबीएल, योकोहमा, पैनासोनिक, एचएनजी, हिंदवेयर, सोमानी, मेडी प्लस, न्यू लाइट, डेंसो, प्रीसीजन इलेक्ट्रॉनिक्स, नैसटिक टेक्नोलॉजी, एजटेक एयर सिस्टम्स, आटोलिव इंडिया आदि प्रतिष्ठित इंडस्ट्री भाग लेंगे। इस अवसर पर जेएपीओ कृष्ण कुमार, जेएपीओ प्रतीक वशिष्ट, वर्ग अनुदेशक तरसपाल, विजय कुमार, देवेंद्र सिंह, उमा देवी, राजेश देवी, जयदेव, कुलदीप, राकेश, राजेश, सुनीत वत्स आदि मौजूद रहे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईटीआई प्रिंसिपल गीता सिंह बहादुरगढ़ ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *