दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
रायपुर रानी(संतोष सैनी,26 अप्रैल 2023).
दवाइयों की कमी से जूझ रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रायपुर रानी में एक्सपायरी डेट की दवाइयां देने का मामला सामने आया है।पीड़ित सौरव भट्ट पुत्र रामकुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि वह सगाँव बड़ौना खुर्द का रहने वाला है।उन्होंने बताया कि यह वाक्या मंगलवार 25 अप्रैल को उस समय का है जब वह अपनी माता सीमा देवी का चिकित्सा कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर रानी में आए थे।चिकित्सक गौरव प्रजापति से जांच कराकर जब वह दवा लेने के लिए दवा वितरण काउंटर पर गया तो वितरण करनेवाले कर्मी ने उसे ज़िंक सल्फ़ेट टेबलेट आईपी-20 एमजी की दवा दे दी। उसका बैच नंबर ZDT/20015 है।सौरव भट्ट जब अस्पताल से अपनी माता के साथ दवा लेकर घर पहुंचे और उन्होंने अपनी माता के मांगने पर उनको दवा खाने के लिए दे दी थी।
लेकिन जब उसकी माता की दवाई खाने के बाद तबीयत खराब हुई।तभी सौरभ भट्ट को कुछ शंका हुई तो उसने दवाई की एक्सपायरी डेट की जांच की।वह एक्सपायरी तिथि देख कर आश्चर्यचकित रह गया।क्योंकि उसकी एक्सपायरी तिथि जून 2022 की थी।इस बाबत पीड़ित सौरव भट्ट ने शिकायत करते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रायपुर रानी में इलाज के नाम पर मरीजों की ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिस पर स्वास्थ्य विभागीय पदाधिकारियों और राज्य सरकार को दोषियों पर कार्रवाई करने की जरूरत है।वहीं सौरव ने इस मामले को लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर राज्य स्तर के पदाधिकारी तक से शिकायत करने की बात कही।वहीं एस.एम.ओ संजीव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे स्टॉक में किसी भी प्रकार की एक्सपायरी दवाई नही है और जल्द ही इस विषय पर संज्ञान लिया जाएगा।