फतह सिंह उजाला
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@admin पटौदी । ग्राम पंचायत राठीवास (जाट) के लिए यह दिन ग्रामीणों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आया, जब हरियाणा राज्य परिवहन की बस सेवा राठीवास- गुरुग्राम -राठीवास को पुनः बहाल कर दिया गया । इससे पहले लगभग 25 साल तक चलने वाली बस सेवा पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी थी । आज उसको फिर से शुरू करने के लिए नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचायत ने अथक प्रयास किया और इसे पुन: बहाल करवा दिया गया । जब बस गांव राठीवास पहुंची तो चालक आनंद और परिचालक सुभाष का गांव के मुख्य बस स्टैंड पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर लड्डू खिलाकर इनका स्वागत किया । टीम राठीवास के संयोजक प्रदीप मास्टर ने बताया कि नवनिर्वाचित सरपंच सुमन मोतीराम राठी ने अपने चुनाव घोषणापत्र में इस बस सेवा को पुन: शुरू कराने का वायदा गांव की जनता से किया था और आज अपने सरपंच पद पर आसीन होने के मात्र कुछ महीनों बाद ही उन्होंने वायदा पूरा किया , बस सेवा शुरू होने से राठीवास गांव के अलावा साथ लगते गांव भूडका और दिनोकरी 12 हज़ार की आबादी को भी लाभ होगा, सबसे अधिक फायदा दैनिक यात्रियों, कर्मचारियों, महिलाओं और कॉलेज पढ़ने जाने वाली लड़कियों को होगा को होगा जो मानेसर और गुरुग्राम का सफर तय करते हैं । बस राठीवास से सुबह 8:20 पर और दोपहर 3:20 पर गुरुग्राम के लिए रवाना होगी, वही गुरुग्राम से राठीवास के लिए यही बस सुबह 7:00 बजे और दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी ।
ग्रामीण कर रहे हैं नवनिर्वाचित सरपंच की तारीफ
जब से सुमन मोतीराम राठी ने सरपंच पद संभाला है गांव में धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ती जा रही है इससे पहले भी ग्रामीणों की सुविधा के लिए दो निःशुल्क ई-रिक्शा का संचालन किया और अब वर्षों से बंद पड़ी बस सेवा को भी बहाल करवा दिया है इस मौके पर सरपंच सुमन देवी, समाजसेवी मोतीराम राठी, मास्टर चरतसिंह, राज कपूर, पंच महिपाल, महेंद्र फौजी, जयपाल प्रधान के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और साथ ही उन्होंने हरियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा बस संचालन करने के लिए आभार जताया ।