प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू पंचकुला (हरियाणा) में जल संरक्षण अभियान का किया जा रहा है आयोजन ।

Spread the love

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com। पंचकूला
Curtain Raiser।
दिनांक-28.04.2023 को प्रात: 0630 बजे से 0730 बजे तक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल , पंचकुला (हरियाणा) में आजादी के अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में जल संरक्षण से संबन्धित मैगसेसे पुरस्‍कार से सम्‍मानित (भारतीय जल संरक्षण और पर्यावरणविद) डा. राजेन्‍द्र सिंह द्वारा जागरूकता अभियान श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक , प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की अध्‍यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
जल संरक्षण जागरूकता अभियान का मुख्‍य उददेश्‍य जल का संचय करना , जल हमें प्रकृति के द्वारा दिया गया उपहार है तो हमें उसका सम्‍मान करना चाहिए ना कि इसे व्‍यर्थ करना चाहिए ।मनुष्‍य जानवरों , पेड पौधों , सभी के जीवन में जल का उपयोग होता है ,जल के बिना जीवन असंभव है । इस अभियान के द्वारा देश में वर्तमान परिपेक्ष्‍य में चल रहे जल संक्षरण अभियान की जानकारी से प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के पदाधिकारियों को जानगरूक करना है।
श्री ईश्‍वर सिह दुहन, महानिरीक्षक के सौजन्‍य से इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू में लगातार भागों में करवाये जाते है।

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *