दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
अबोहर, 27 अप्रैल (शर्मा): डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह, थाना बोदीवाला के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि नवविवाहिता को दहेज के लिए मौत के घाट उतारने के आरोप में पति विजय कुमार, ससुर सोहन लाल व सास मनी देवी वासी डंगरखेड़ा को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में चौथा आरोपी लालचंद अभी फरार बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया जहां से तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। चौथे आरोपी को काबू करने के लिए छापेमारी जारी है। मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि थाना खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई अंग्रेज सिंह ने मृतका ममता रानी के भाई संजय कुमार पुत्र रामप्रताप वासी निहालखेड़ा के बयानों के आधार पर उसकी बहन को दहेज के लिए तंग परेशान करने व मौत के घाट उतारने के मामले में मुकदमा नं. 24, 25.04.23 भांदस की धारा304बी, 498ए, 201 के तहत पति विजय कुमार पुत्र मोहन लाल, ससुर मोहन लाल पुत्र रतिराम, सास मनी देवी पत्नी मोहन लाल व लालचंद पुत्र हनुमानदास वासी डंगरखेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
आरोपी पति, सास व ससुर