डीपी वर्मा
दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
sunita Dangi
कई
श्रीमती दांगी ने आज एक बयान में कहा कि पार्टी ने मुझ जैसी साधारण कार्यकर्ता को सम्मान देते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष का उत्तरदायित्व देकर जो सम्मान दिया है उसके लिए गए सदा आभारी रहेंगी और पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करेंगी। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ , मुख्यमंत्री मनोहर लाल , प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब , संगठन मंत्री
रविन्द्र राजू व प्रदेश कार्यकारिणी का हार्दिक धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया कि पार्टी संगठन की मजबूती के लिए दिन-रात एक करते हुए अपनी जिम्मेदारी को प्राथमिकता देने की कोशिश करेगी। श्रीमती दांगी इससे पहले भाजपा में जिला अध्यक्ष के अलावा कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं और वह एक प्राइवेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कोच के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को एक चुनौती के रूप में लेकर चलेंगी।