उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड पर सेना और अर्ध सेना के अस्पतालों में मिलेगा 500000 का मुफ्त उपचार स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जताया केंद्र का आभार।उत्तराखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में राहत भरी खबर, जल्द उत्तराखंड वासियों को मिलने वाली है सुविधा

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

शगुफ्ता परवीन

दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक राहत भरी खबर है। जल्द ही उत्तराखंड वासियों को सेना और अर्ध सेना के अस्पतालों में मुफ्त उपचार की सुविधा मिलने वाली है। उत्तराखंड के आयुष्मान कार्ड धारकों को सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित 21 सैनिक और अर्धसैनिक अस्पतालों को आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह रावत।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड से सैनिक और असैनिक अस्पतालों में इलाज सुविधा मिलने से अब उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाएं और भी अधिक मजबूत होंगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई का आभार जताया और कहा डबल इंजन सरकार कि रहते ही यह मुमकिन हो पाया है।

उन्होंने बताया उत्तराखंड में 5000000 से भी अधिक आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। अभी तक उत्तराखंड में 7.36 लाख मरीजों को इलाज की सुविधा मिली है। इसमें 1352 करोड़ की राशि सरकार ने खर्च की है। अभी तक इन अस्पतालों में कार्यरत सैनिकों, उनके आश्रितों और पूर्व सैनिकों को इलाज की सुविधा मिलती है।

केंद्र सरकार ने इन अस्पतालों को आम लोगों को भी आयुष्मान कार्ड पर मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए योजना में शामिल किया है। इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ सेना, पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है। इन अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सा सुविधा शुरू करने की प्रक्रिया भी चल रही है।

ये अस्पताल किए गए सूचीबद्ध

पिथौरागढ़ में 7वीं वाहिनी आईटीबीपी मैरथी, यूनिट अस्पताल 14वीं बटालियन आईटीबीपी , चमोली में यूनिट अस्पताल प्रथम बटालियन आईटीबीपी, यूनिट अस्पताल सीटीसी एसएसबी सापरी, एमआईसी औली, एसएसबी अस्पताल ग्वालदाम, 8वीं बटालियन आईटीबीपी अस्पताल गौचर, नैनीताल में 34 वीं बटालियन आईटीबीपी हल्दूचौड़, ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ काठगोदाम, 34वीं बटालियन आईटीबीपी यूनिट अस्पताल, ऊधमसिंह नगर जिले में ईएसआईसी अस्पताल रुद्रपुर, पौड़ी में यूनिट अस्पताल एसएसबी श्रीनगर, देहरादून में आईटीबीपी अस्पताल, चंपावत में 5वीं बटालियन एसएसबी , 36वीं बटालियन आईटीबीपी चंपावत, उत्तरकाशी में आईटीबीपी अस्पताल 35 वाहिनी, 12वीं बटालियन आईटीबीपी यूनिट अस्पताल, हरिद्वार में बीएचईएल अस्पताल, ऊधमसिंह नगर में 57वीं बटालियन एसएसबी सितारगंज, देहरादून में आईटीबीपी अकादमिक अस्पताल मसूरी, , पिथौरागढ़ में यूनिट अस्पताल को सूचीबद्ध किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *