दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
अंबाला यमुनानगर नेशनल हाईवे पर थाना छप्पर चौक ऐसा है जहां हर रोज एक दुर्घटना हो रही इसका मुख्य कारण फ्लाईओवर ना होने की वजह से यह बात कांग्रेसी नेता बृजपाल छप्पर ने नुक्कड़ सभा मे थाना छप्पर सबलपुर बोलते हुए कहा
बृजपाल छप्पर ने कहा फ्लाईओवर ना बनना भाजपा नेताओं और विधायकों की कमजोरी रही जिसकी वजह से सैकड़ों दुर्घटनाएं हुई कई दर्जन लोग अपनी जान गवा चुके है इस क्षेत्र के लोग फ्लाईओवर ना होने की वजह से बहुत परेशान है
बृजपाल छप्पर ईमेल के माध्यम से सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से फ्लाईओवर बनवाने की मांग की
जब तक फ्लाईओवर ना बने संघर्ष और लड़ाई जारी रहेगी