दक्ष दर्पण समाचार सेवा dakshdarpan2022@gmail.com
अबोहर, 24 अप्रैल (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई सुखमिंद्र सिंह किसी मामले की पूछताछ करने के लिए उत्तम विहार कालोनी गई थी। यहां आर्यन नामक युवक से फोन पर पूछताछ हुई थी जब उसके घर गये तो घरवालों ने बताया कि वह घर पर नहीं है। इतने में आर्यन पुत्र रवि कुमार, अर्श कुमार पुत्र रवि कुमार, साहिल शर्मा पुत्र धर्मपाल शर्मा व सागर पुत्र भीमसैन वासी गली नं.3 उत्तम विहार कालोनी ने एसएचओ के साथ दुव्र्यवहार करते हुए हमला कर दिया। उपचार के लिए थाना प्रभारी अस्पताल में दाखिल हुए। पुलिस ने हरप्रीत सिंह के बयानों पर मुकदमा नं. 46, 23्.04.23, 353, 186, 323, 506, 148, 149 के तहत आर्यन पुत्र रवि कुमार, अर्श कुमार पुत्र रवि कुमार, साहिल शर्मा पुत्र धर्मपाल शर्मा व सागर पुत्र भीमसैन वासी गली नं.3 उत्तम विहार कालोनी व अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने आर्यन, अर्श व साहिल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को डयूटी मैजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

पुलिस पार्टी व आरोपी युवक।–
Leave a Reply